कोरोना वायरस के चलते इन दिनों तमाम सेलेब्स जहां अपने परिवार के बीच कुछ अच्छे लम्हे गुजार रहे हैं तो तमाम मुंबई में ही अपने घरों में क्वारेंटाइन हैं। ऐसे में कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जो बोर हो रहे हैं तो कुछ एक्ट्रेस हैं जो अपनी हॉट अदाओं से लोगों को रिझा रही हैं। इस लिस्ट में पहला नाम है सनी लियोनी का। काफी लंबे समय के बाद सनी एक बार फिर अपनी बोल्ड अंदाज को लेकर चर्चा में हैं। लॉकडाउन के दिनों में सनी लियोनी हर रोज अपने इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक तस्वीर शेयर कर फैंस को रिझा रही हैं। (All Photos- Instgram) ताजा तस्वीरों में सनी लियोनी काफी हॉट दिख रही हैं। तस्वीरें जाने-माने फोटोग्राफर्स डब्बू रत्नानी द्वारा क्लिक की गई हैं। पर्पल बिकनी में सनी की ये तस्वीरें फैंस का दिल जी रही हैं। सनी लियोनी ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, '12 वें दिन की गर्मी'…तस्वीर पर एक फैन ने लिखा है, क्या इरादा है?..वहीं तमाम लोग लिख रहे हैं…ल़ॉकडाउन में बस आप ऐसे ही पोस्ट डालती रहा करो। सनी ने एक पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ऐसे समय में जबकि हर कोई घर में Quarantine है, कुछ बेहतर और सकारात्मक होना चाहिए। बता दें कि ये सनी की थ्रोबैक पिक्चर्स हैं। इन बीते दिनों को सनी लॉकडाउन में याद कर रही हैं। सनी रियेलिटी शो 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने काफी सुर्खियां हासिल की थी। सनी लियोनी ने साल 2012 में पूजा भट्ट की फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में कदम रखा था। सनी ने 'जैकपॉट', 'रागिनी एमएमएस 2' 'एक पहेली लीला' के अलावा कई अन्य फिल्मों में काम कर चुकी हैं। शाहरुख की फिल्म रईस में सनी लैला मैं लैला सॉन्ग में आइटम गर्ल के किरदार में दिखाई दी थीं।