-
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दी है। इन फिल्मों में साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर’ भी थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। वहीं 22 सालों बाद उनकी फिल्म ‘गदर 2’ ने सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद इतिहास रच दिया है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
हाल ही में सनी देओल ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि ‘गदर’ की रिलीज के बाद उन्हें बॉलीवुड में काम मिलना बंद हो गया था। एक्टर ने कहा कि उनका रियल संघर्ष ‘गदर’ की रिलीज के बाद शुरू हुआ था। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
एक्टर ने कहा, “गदर की रिलीज से पहले मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं थी। लेकिन असली स्ट्रगल मेरा फिल्म की रिलीज के बाद शुरु हुआ। सब इस फिल्म की तारीफ कर रहे थे, तब भी मुझे ज्यादा काम नहीं मिल रहा था।” (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
इसके पीछे की वजह पूछने पर सनी ने बताया, “ये वो वक्त था जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड बन रही थी। कई कॉर्पोरेट इंडस्ट्री में कदम रख रहे थे। इसके बाद काफी कुछ बदल गया। मुझे किसी बड़े फिल्ममेकर के साथ काम करने का मौका नहीं मिला, क्योंकि मैं उनसे रिलेट नहीं कर पा रहा था।” (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
सनी ने आगे कहा कि उन्होंने फिर ऐसे फिल्ममेकर्स के साथ काम करना शुरु कर दिया जिनमें उन्हें आगे बढ़ने की लगन दिखी। एक्टर ने कहा कि उन्हीं लोगों को देखकर खुशी होती है जो अब उनके लिए इतने खुश हैं। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
एक्टर ने कहा, “मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो खराब वक्त के बारे में सोचकर दुखी नहीं होता। मुझे पता है कि समय का चक्र चलता रहता है। सभी लोग अच्छे और बुरे समय का सामना करते हैं। मैं बुरी यादों को पीछे छोड़ सिर्फ अच्छी यादों को साथ रखना चाहता हूं।” (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
बता दें, सनी देओल इन दिनों ‘गदर 2’ की सफलता को एंजॉय कर रहै हैं। उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 439 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में बहुत जल्द ही ये फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। अब देखना है कि ये फिल्म ऐसा रिकॉर्ड बना पाती है या नहीं। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
(यह भी पढ़ें: निजी कमाई में भी ‘गदर’ मचा रहे सनी देओल, जानिए एक्टिंग के अलावा और कहां से आते हैं पैसे)
