-
हाल ही में सनी देओल के बेटे करण देओल ने दृशा आचार्य संग शादी रचाई है। सनी देओल ने खूब धूमधाम से और भव्य आयोजन के साथ बेटे की शादी कराई। करण की शादी को 1 महीना पूरा हो गया है और वो अपनी पत्नी द्रिशा के साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं। (Source: @imkarandeol/instagram)
-
लेकिन क्या आप जानते हैं करण के पिता यानी सनी देओल को उन्होंने अपनी पत्नी दृशा के बारे में कैसे बताया? हाल ही में सनी ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में इस बात का खुलासा किया है। (Source: @imkarandeol/instagram)
-
सनी देओल ने कपिल के शो पर खुलासा किया कि उन्हें उनकी पत्नी पूजा के जरिए दृशा के बारे में पता चला था। एक्टर ने कहा कि करण ने अपनी मां को अपनी लव स्टोरी बताई थी। करण की मां ने फिर सनी देओल से दृशा के बारे में बात की। (Source: @imkarandeol/instagram)
-
सनी ने बताया कि जब उन्हें दृशा के बारे में पता चला तो वो काफी खुश हो गए थे, क्योंकि उनके घर में कोई बेटी नहीं थी। एक्टर ने यह भी बताया कि जब दृशा परिवार में आईं तो सबने उनका खुशी-खुशी वेलकम किया। (Source: @imkarandeol/instagram)
-
शो में सनी ने बेटे करण के साथ अपने बॉन्ड के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि पिता से डरना हमारे परिवार का चलन है। पिताजी बाऊजी से डरते थे, मैं पिताजी से डरता हूं और फिर अब करण मुझसे।” (Source: @imkarandeol/instagram)
-
सनी ने आगे कहा, “हालांकि डरने का मतलब बस इतना है कि मैंने इतनी शरारतें की हैं, इसलिए मुझे लगता था कि पापा को इसके बारे में कुछ ना कुछ किसी से पता चल ही गया होगा।” (Source: @imkarandeol/instagram)
-
बता दें, करण देओल 18 जून को शादी के बंधन में बंधे थे। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य को अपना जीवन साथी बनाया है। करण और दृशा एक दूसरे को बचपन से जानते थे। उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और अब दोनों अपने रिश्ते को नया नाम दे चुके हैं। (Source: @imkarandeol/instagram)
-
वहीं बात करें सनी देओल के वर्कफ्रंट की तो वो जल्द ही फिल्म गदर 2 में नजर आएंगे। यह फिल्म 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। उनके साथ इस फिल्म में अमीषा पटेल भी नजर आएंगी। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
(यह भी पढ़ें: जब फिल्मों और वेब सीरीज को प्रमोट करने के लिए इन एक्टर्स ने लिया टीवी सीरियल्स का सहारा)