-
साउथ एक्ट्रेस कृति शेट्टी का फैशन सेंस कमाल का है। एक्ट्रेस हर आउटफिट में बेहद ही खूबसूरत लगती हैं। (Kriti Shetty/Insta)
-
अदाकारा ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है। (Kriti Shetty/Insta)
-
इन तस्वीरों में कृति शेट्टी ट्रेडिशनल आउटफिट में अपने हुस्न का जलवा बिखेरती दिखीं। (Kriti Shetty/Insta)
-
साउथ एक्ट्रेस ने साड़ी पहनी है जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं। (Kriti Shetty/Insta)
-
इसके साथ उन्होंने बालों में सफेद गुलाब लगाया है जो उनके लुक में और भी ज्यादा चार चांद लगा रहा है। (Kriti Shetty/Insta)
-
कृति शेट्टी की ये सिल्क साड़ी है जिसके साथ एक्ट्रेस ने ब्लाउज मैचिंग किया है। (Kriti Shetty/Insta)
-
ग्लैम मेकअप, झुमके, न्यूड शेड लिपस्टिक और ब्रेसलेट से अदाकारा ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। (Kriti Shetty/Insta)
-
कृति शेट्टी की इन अदाओं पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं। किसी भी फेस्टिवल पर आप भी एक्ट्रेस का ये लुक ट्राई कर सकती हैं। (Kriti Shetty/Insta)