-
साउथ अभिनेता नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से साल 2021 में तलाक लेने के बाद 2024 में अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला से सगाई कर सभी को चौंका दिया था। इसके बाद दोनों ने उसी साल दिसंबर में शादी भी कर ली। (Photo Credit: Sobhita Dhulipala/Insta)
-
अब हाल ही में जगपति बाबू के ZEE5 टॉक शो जयम्मु निश्चयमु रा में बात करते हुए अभिनेता ने अपनी लव स्टोरी के बारे में लोगों को बताया है। नागा चैतन्य ने बताया कि उनकी मुलाकात शोभिता से इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। (Photo Credit: Sobhita Dhulipala/Insta)
-
अभिनेता ने कहा, “हम इंस्टाग्राम पर मिले थे। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं अपनी पार्टनर से वहां मिलूंगा। मैं उनके काम से वाकिफ था। (Photo Credit: Sobhita Dhulipala/Insta)
-
एक दिन जब मैंने शोयू (उनके क्लाउड किचन) के बारे में पोस्ट किया, तो उन्होंने एक इमोजी के साथ कमेंट किया। फिर मैंने उनसे चैट करना शुरू किया और जल्द ही हमारी मुलाकात हो गई।” (Photo Credit: Sobhita Dhulipala/Insta)
-
इसके बाद रैपिड-फायर राउंड के दौरान जब जगपति बाबू ने नागा चैतन्य से पूछा कि वह एक ऐसी चीज का नाम बताएं जिसके बिना वह नहीं रह सकते, तो चैतन्य ने तुरंत जवाब दिया, “शोभिता, मेरी पत्नी।” (Photo Credit: Sobhita Dhulipala/Insta)
-
इसके अलावा अभिनेता ने एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया कि कैसे शोभिता धुलिपाला उनकी हालिया फिल्म ‘थंडेल’, के एक गाने से खुश नहीं थीं। (Photo Credit: Sobhita Dhulipala/Insta)
-
नागा चैतन्य ने कहा, “वह ‘बुज्जी थल्ली’ गाने की वजह से मुझसे नाराज थीं। दरअसल, यह उनका दिया हुआ निकनेम है। (Photo Credit: Sobhita Dhulipala/Insta)
-
उन्हें लगा कि मैंने निर्देशक (चंदू मोंडेती) से फिल्म में इसे इस्तेमाल करने के लिए कहा है। उन्होंने मुझसे कुछ दिनों तक बात नहीं की, लेकिन मैं ऐसा क्यों करता?” (Photo Credit: Sobhita Dhulipala/Insta)