-
स्टार प्लस चैनल के मशहुर धारावाहिक इश्कबाज के स्पिन-ऑफ दिल बोले ओबरॉय में सौम्या का किरदार विलेन के रुप में उभरेगा। धारावाहिक‘दिल बोले ओबेराय’ में एक मुख्य कलाकार सौम्या के किरदार में ऐसा चौंकाने वाला बदलाव आने वाला है।
-
सूत्रों की मानी जाए तो विलेन के रुप में जो किरदार उभरने वाला है और वो कोई और नही, सौम्या ही है।
-
सौम्या और रुद्र की शादी की योजना भी एक साजिश के तहत ही रची गई है।
-
दरअसल सौम्या के पिता की मौत का जिम्मेदार ओबेराय परिवार ही है और उनकी मौत की वजह कोई और नहीं बल्कि तेज और शिवाय के पिता है।
-
सौम्या ओबेराय परिवार में अपने पिता की मौत का बदला लेने आई है।
-
इस धारावाहिक के दर्शक इसके स्पिनऑफ‘दिल बोले ओबेराय’को काफी पसंद भी कर रहे है।