-
जबकि सोनम कपूर अभिनीत 'डॉली की डोली' ने 10 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
-
अभिनेता-फिल्मकार अरबाज खान अपने प्रोडक्शन हाउस की अगली फिल्म ‘डॉली की डोली’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से बिना किसी कट के यू/ए प्रमाणपत्र मिलने से उत्साहित हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
22 जनवरी को ही 'डॉली की डोली' का प्रीमियर किया गया था जिसे सलमान खान देखने पहुंचे थे। वह फिल्म देखकर आए और उन्होंने ट्वीट करना शुरू कर दिया।
-
अभिषेक डोगरा निर्देशित इस फिल्म में सोनम कपूर, राजकुमार राव और पुलकित सम्राट मुख्य भूमिका में हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
फिल्म की कहानी एक महिला ठग के इर्दगिर्द घूमती है, जो शादी की रात अपने पतियों को लूटती है और रफूचक्कर हो जाती है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
यह फिल्म बड़े पर्दे पर 23 जनवरी को रिलीज होगी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)