-
किंग चार्ल्स 3 की ताजपोशी के बाद सोनम कपूर को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने यूके इंडिया वीक 2023 के मौके पर अपने होने वाले रिसेप्शन के लिए न्यौता भेजा था। (Source: @sonamkapoor/instagram)
-
ये रिसेप्शन 10 डाउनिंग स्ट्रीट में पीएम ऋषि सुनक के ऑफिशियल रेजिडेंट और ऑफिस में आयोजित किया गया था। सोनम ने पीएम के न्योते को स्वीकार किया और इस प्रोग्राम में भारत का रिप्रेजेंट किया। (Source: @sonamkapoor/instagram)
-
इस प्रोग्राम में सोनम कपूर ने लाइट ग्रीन कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहनकर खूब महफिल लूटी। साड़ी के साथ उन्होंने व्हाइट फ्लोरल प्रिंट ओवरकोट कैरी किया था, जो उनके लुक को ब्रिटिश टच दे रहा था। (Source: @sonamkapoor/instagram)
-
एक्ट्रेस ने रेड लिपस्टिक, मिनिमल मेकअप, लाइट ज्वैलरी और खुले बालों से अपने लुक को कंप्लीट किया है। सोनम ने अपने इस गॉर्जियस लुक से ऋषि सुनक द्वारा आयोजित किए गए इस प्रोग्राम में चार चांद लगा दिए।एक्ट्रेस ने रेड लिपस्टिक, मिनिमल मेकअप, लाइट ज्वैलरी और खुले बालों से अपने लुक को कंप्लीट किया है। सोनम ने अपने इस गॉर्जियस लुक से ऋषि सुनक द्वारा आयोजित किए गए इस प्रोग्राम में चार चांद लगा दिए। (Source: @sonamkapoor/instagram)
-
इस लुक में सोनम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा, “यूके इंडिया वीक मनाने के लिए 10 डाउनिंग स्ट्रीट में रिसेप्शन के लिए rohitbalofficial में रिप्रेजेंट कर रही हूं। कितना खूबसूरत दिन है और कितनी खुशी की बात है कि मुझे लंदन की गर्मियों में साड़ी पहनने का मौका मिला।” (Source: @sonamkapoor/instagram)
-
आपको बता दें कि 10 डाउनिंग स्ट्रीट में 26 से 30 जून तक होने वाला ये कार्यक्रम ग्लोबल फॉर्म के खास प्रोग्राम यूके-इंडिया वीक का हिस्सा है। इस प्रोग्राम में सोनम ने इंडियन आर्ट एंड कल्चर के ऊपर बात की और भारतीय कल्चर को रिप्रेजेंट किया। (Source: @sonamkapoor/instagram)
-
बता दें, इन दिनों सोनम अपने पति आनंद आहूजा के साथ लंदन में रह रही हैं। बात करें सोनम के वर्कफ्रंट की तो हाल ही में उनकी फिल्म ब्लाइंड का टीजर रिलीज हुआ था। इस फिल्म में वो एक नेत्रहीन पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आने वाली हैं। (Source: @sonamkapoor/instagram)
(यह भी पढ़ें: AI Photos: शेफ-साइंटिस्ट या किसी और पेशे में होते विराट कोहली तो ऐसे आते नजर)
