-
सोनम कपूर ने दिवाली के मौके पर अपनी और अपने पति आनंद आहूजा की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने दिवंगत डिजाइनर रोहित बल का एक स्पेशल परिधान पहना। सोनम का यह आउटफिट सफेद और गोल्डन रंगों का खूबसूरत कॉम्बिनेशन है। (Photo Source: @sonamkapoor/instagram)
-
सोनम ने व्हाइट कलर का एथनिक गाउन पहना है, जिसके ऊपर गोल्डन रंग की एम्ब्रॉयडर्ड ओवरले केप पहनकर उन्होंने अपने लुक में क्लासिक टच जोड़ा है। यह केप खूबसूरत कढ़ाई और डिजाइन से सजी हुई है, जो उनके आउटफिट को एक शाही लुक देता है। (Photo Source: @sonamkapoor/instagram)
-
इस लुक में सोनम ने अपने गले में एक अनोखा एक्सेसरी पहना हुआ है, जो कपड़े के गुलाबों से बना हुआ है। यह एक बड़ा और ड्रमैटिक नेकपीस है, जो उनके आउटफिट के साथ पूरी तरह मेल खा रहा है और एक्ट्रेस के लुक को आकर्षक बना रहा है। (Photo Source: @sonamkapoor/instagram)
-
सोनम कपूर ने अपने लुक को साधारण लेकिन एलिगेंट मेकअप के साथ पूरा किया है। उनके चेहरे पर न्यूड टोन मेकअप किया गया है, जिसमें लाइट आईशैडो और न्यूड लिप्स हैं, जो उनकी नैचुरल ब्यूटी को उभारते हैं। उन्होंने अपने बालों को बैक में टाइट बन में बांधा हुआ है, जिससे उनके फेस एक्सप्रेशन और गले का नेकपीस और भी ज्यादा हाईलाइट हो रहा है। (Photo Source: @sonamkapoor/instagram)
-
आनंद आहूजा ने अपने इस खास मौके पर व्हाइट कलर का कुर्ता-पायजामा सेट पहना है, जो सोनम के लुक के साथ पूरी तरह से मैच कर रहा है। उनका यह सिंपल और एलिगेंट आउटफिट सोनम के लुक को कॉम्प्लिमेंट करता है और उनके लुक में भी एक क्लासी टच जोड़ता है। (Photo Source: @sonamkapoor/instagram)
-
सोनम ने इन तस्वीरों के साथ इंस्टाग्राम पर एक भावुक कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने रोहित बल की क्रिएटिविटी और उनके साथ बिताए पलों को याद किया। सोनम ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में दिवंगत डिज़ाइनर रोहित बल को श्रद्धांजलि दी। (Photo Source: @sonamkapoor/instagram)
-
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि कैसे वह रोहित बल की आखिरी फैशन शो से प्रभावित थीं और उनके द्वारा बनाए गए परिधानों को कई खास मौकों पर पहनने का सौभाग्य मिला। उन्होंने इस दिवाली पर अपने दिवंगत दोस्त की याद में यह रेजिन आउटफिट पहना, जो उनके और डिजाइनर के बीच की खास बॉन्ड को दर्शाता है। (Photo Source: @sonamkapoor/instagram)
(यह भी पढ़ें: राहा ने पापा रणबीर और मां आलिया संग कुछ इस तरह की दिवाली पूजा, नन्हें हाथों में पकड़ी आरती की थाली)
