-
BMW India Bridal Fashion Week की सांतवी सीरीज के शो का इनोग्रेशन वाराणासी के किनारे सोनम कपूर की मौजूदगी में हुआ। इनोग्रेशन में जहां एक ओर सोनम कपूर ने रैंप पर कैटवॉक अपना जलवा बिखेरा तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने अमेरिकी सॉन्ग will you still love me पर डांस की परफोर्मेंस भी दी। (फोटो-ट्विटर)
BMW India Bridal Fashion Week में सोनम ने पेश की अबू जानी और संदीप खोंसला की क्रिएशन को पेश करतीं सोनम कपूर। जो कि इस फैशन वीक की सातवीं सीरीज में फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला की स्टॉपर बनीं हैं। (फोटो-ट्विटर) -
BMW India Bridal Fashion Week में अपने कलेक्शन को डिस्प्ले करने वाले डिजाइनर अबू और संदीप इनके डिजाइनर कलेक्शन में सिल्क, जरी, सुनहले और रजत धागों से की गई कसीदाकारी और कार्पेट बुनाई की अनोखी विरासत देखने को मिल रही है। शो की रैंप पर गोल्डन गाउन में नजर आईं सोनम कपूर। कैटवॉक के दौरान सोनम का भारी भरकम गाउन इस तरह से डिजाइन किया गया मानो जैसे सोनी की परत से जढ़ा गया हो। (फोटो-ट्विटर)
-
BMW India Bridal Fashion Week में अपने कलेक्शन को डिस्प्ले करने वाले डिजाइनर अबू और संदीप इनके डिजाइनर कलेक्शन में सिल्क, जरी, सुनहले और रजत धागों से की गई कसीदाकारी और कार्पेट बुनाई की अनोखी विरासत देखने को मिल रही है। शो की रैंप पर गोल्डन गाउन में नजर आईं सोनम कपूर। कैटवॉक के दौरान सोनम का भारी भरकम गाउन इस तरह से डिजाइन किया गया मानो जैसे सोनी की परत से जढ़ा गया हो। (फोटो-ट्विटर)
BMW India Bridal Fashion Week के दौरान सोनम ने शादी की योजना के बारे में पूछे जाने पर सोनम ने यहां पर संवाददाताओं को बताया, ‘हर कोई मेरी शादी के बारे में क्यों पूछ रहा है? मैं अकेली ही खुश हूं।’ ‘खूबसूरत’ की अभिनेत्री ने बताया कि वह डिजायनर जोड़ी के परंपरागत दुल्हन का परिधान पहन कर उन्हें अच्छा लगा। (फोटो-ट्विटर) -
सोनम कपूर ने गोल्डन गाउन पहनकर India Bridal Fashion Week 2015 में बिखेरा अपना जलवा
-
हाल ही सोनम कूपर ने अमेजन इंडिया फैशन वीक में नजर आई थीं और अब वे अपने ग्लैमरस लुक को BMW India Bridal Fashion Week में बिखेरते नजर आ रही हैं। फैशन आईकॉन सोनम कपूर की इन अदाओं ने इस बार अपने चाहने वालों को अपनी ओर आकर्षित किया। (फोटो-ट्विटर)
BMW India Bridal Fashion Week में सोनम कपूर के साथ अबू जानी और संदीप खोंसला। यही वो डिजाइनर जोड़ी है, जो कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के लिए के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन करती है। (फोटो-ट्विटर)
