-
हाल ही में सोनाली बेंद्रे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। (Source: @iamsonalibendre/instagram)
-
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से स्ट्राइप्ड पैंड सूट पहने नजर आईं। (Source: @iamsonalibendre/instagram)
-
ब्लैक और रेड कलर के इस पैंट सूट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं। (Source: @iamsonalibendre/instagram)
-
इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने कानों में क्रॉस शेप ईयररिंग्स पहने हुए हैं। (Source: @iamsonalibendre/instagram)
-
एक्ट्रेस ने बालों का जुड़ा बना रखा है और अपने लुक को पूरा करने के लिए ग्लॉसी मेकअप किया हुआ है। (Source: @iamsonalibendre/instagram)
-
एक्ट्रेस के इस लुक को देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक फैन तो उनके साबुन के ऐड का टाइटल ट्रैक ‘तुम हुस्न परी तुम जाने जहां’ लिखकर तारीफों के पुल बांधता नजर आया। (Source: @iamsonalibendre/instagram)
-
बात करें सोनाली बेंद्रे के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस इन दिनों शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ को जज कर रही हैं। कैंसर को मात देने के बाद सोनाली ने इस शो में काम करना शुरू कर दिया है। (Source: @iamsonalibendre/instagram)
(यह भी पढ़ें: मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में जाह्नवी कपूर ने बिखेरा जलवा, सितारों से जड़े आउटफिट में नजर आईं एक्ट्रेस)