-
इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर कुशा कपिला भी वॉक करते हुए नजर आ रही हैं। (Source: @kushakapila/instagram)
-
कुशा कपिला जानी मानी कॉन्टेंट क्रिएटर हैं। उनकी बढ़ती पॉपुलैरिटी का ही असर है कि वह इन दिनों कान्स में अपने फैशन का जलवा दिखा रही है। (Source: @kushakapila/instagram)
-
कान्स पहुंचकर वह फैंस से खूब तारीफें भी बटोर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लैक एंड सिल्वर आउटफिट पहने नजर आ रही हैं। (Source: @kushakapila/instagram)
-
इन फोटोज में कुशा ने ब्लैक एंड सिल्वर कलर का गाउन पहना हुआ है। की लॉन्ग स्कर्ट पहनी है। (Source: @kushakapila/instagram)
-
अपने इस प्रिंसेस वाले लुक के साथ कुशा ने डायमंड नेकलेस कैरी किया हुआ है। (Source: @kushakapila/instagram)
-
कुशा ने इस ड्रेस के साथ सटल मेकअप किया हुआ है। उन्होंने काजल और आईलाइनर से अपनी आखों की सुंदरता को निखारते दिया है। वहीं, ग्लॉसी लिपशेड से उन्होंने अपने लुक को क्लासी टच दिया है। (Source: @kushakapila/instagram)
-
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कुशा ने कैप्शन में लिखा, “कल रात रैपिडो (L’Enlevement/Kidnapped) के प्रीमियर में भाग लिया और टॉम हैंक्स और स्कारलेट जोहानसन को देखा।” (Source: @kushakapila/instagram)
-
कुशा ने करण जौहर की ‘घोस्ट स्टोरीज’ से अपना डेब्यू किया था। अब उन्होंने कान्स के रेड कार्पेट पर डेब्यू कर बता दिया है कि वह किसी से कम नहीं है। वहीं, इस लुक में भी वह बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लग रहीं थी। (Source: @kushakapila/instagram)
(यह भी पढ़ें: पापा-मम्मी करते थे भेदभाव, एक्ट्रेस सोनम बाजवा का छलका दर्द, सुनाई अपनी आपबीती)
