-

टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी (Khatron ke Khiladi) में अब तक कई सेलेब्स हाथ आजमा चुके हैं। इनमें से किसी को खूब शोहरत मिली तो कोई शो जीतने के बाद भी गुमनाम हो गया। जीत के बाद कैसी रही स्टार्स की लाइफ, जानिए यहां –
-
साल 2008 में नेत्रा रघुरमन ने खतरों के
खिलाड़ी का पहला सीजन जीता था। इसके बाद उन्हें टीवी शो
‘भाग्य न जाने कोई’ मिला था लेकिन उसके बाद से वह गुमनामी में जिंदगी बीता रही हैं। -
अनुष्का मनचंदा ने खतरों के खिलाड़ी के दूसरे सीजन में जीत दर्ज की थी। इसके बाद उन्होंने कुछ गाने भी गाए थे लेकिन आजकल वह लाइमलाइट से दूर हैं।
-
खतरों के खिलाड़ी का तीसरा सीजन जीतने वाले शब्बीर आहलुवालिया के पास अच्छा काम है।उनका टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ लोगों को खूब पसंद आया। इस वक्त वह ‘प्यार का पहला नाम: राधे मोहन’ में काम कर रहे हैं।
-
आरती छाबरिया ने इसका चौथा सीजन जीता था। इसके बाद वह झलक दिखला जा के छठे सीजन में नजर आई थीं लेकिन इस वक्त वह भी गुमनामी में जिंदगी बिता रही हैं।
-
पांचवे सीजन में टीवी एक्टर रजनीश दुग्गल को जीत मिली थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शो में काम किया।
-
आशीष चौधरी खतरों के खिलाड़ी का छठा सीजन जीतने में कामयाब रहे थे। हाल ही में उन्हें सीरियल बेहद 2 में देखा गया था।
-
दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने शो का सातवां सीजन जीता था। इसके बाद वह बिग बॉस 13 के भी विनर रहे थे। (All Photos: Social Media)