-
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी वाड्रा पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘‘श्रीमती वाड्रा ने जानकारी ढंग से नहीं जुटायी। अमेठी में आईआईआईटी इलाहाबाद का एक आफ कैंपस है। यह हैरत में डालने वाली बात है कि गांधी परिवार ने 60 साल तक तक इस गढ़ पर शासन किया और उन्होंने कुछ भी नहीं किया।’’
-
स्मृति ने गांधी-नेहरू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा था कि वर्षों तक कोरे वादे झेलती रही अमेठी एवं रायबरेली अब विकास देखेगी।
-
मिदनापुर में संवाददाता सम्मेलन में स्मृति ने कहा, ‘‘और अब एक जीतने वाला प्रत्याशी एक हारने वाले प्रत्याशी से उसके निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए कह रहा है…एक ऐसा निर्वाचन क्षेत्र जिस पर 60 साल से अधिक समय से उनके परिवार का नियंत्रण है।’’
-
स्मृति ने आईअईआईटी के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मैं यह बात पहले भी कह चुकी हूं कि कम से कम मेरी उपस्थिति की वजह से ही अमेठी में गांधी परिवार अधिक दिखायी देगा। और मेरा वह बयान सही साबित हो रहा है।’’
-
उन्होंने इस बात पर हैरत जतायी कि क्या कांग्रेस का मानना है कि ‘‘श्री गांधी इतने समर्थन नहीं है कि वह अपने स्वयं के क्षेत्र का बचाव नहीं कर पाये और उन्हें अतिरिक्त गोलाबारूद की जरूरत है।’’
-
नेहरू..गांधी परिवार पर हमला जारी रखते हुए स्मृति ने कहा कि अमेठी में राहुल से हारने के बावजूद उन्होंने अपनी जेब से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत अमेठी के 25 हजार निवासियों का पहला प्रीमियम चुकाया है।
-
उन्होंने कहा, ‘‘…मैंने अपनी जेब से अमेठी के 25 हजार नागरिकों का पहले साल का प्रीमियम चुकाया है। क्या आपने यह सुना है कि पहले अमेठी में किसी गांधी ने ऐसा किया हो।’’
-
राहुल गांधी गैर भाजपा शासित राज्यों में पेश आ रही दिक्कतों और किसानों के संकट को लेकर वे केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में हैं।
