-

अमीषा पटेल और सनी देओल की फिल्म गदर ने 22 साल पहले रिलीज होनो पर बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म को दोबारा रिलीज किया गया है और कुछ वैसा ही माहौर देखने को मिल रहा है। वहीं फिल्म का दूसरा पार्ट यानी ‘गदर 2’ 11 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा के अलावा इस बार नए कलाकारों की एंट्री हुई है, जिनमें से एक नाम सिमरत कौर का भी है। image:@simratkaur_16/insta
-
सिमरत कौर ‘गदर 2’ में उत्कर्ष शर्मा के साथ नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिमरत कौर इस फिल्म में सनी देओल की बहू का रोल निभा रही हैं। image:@simratkaur_16/insta
-
वहीं फिल्म की कहानी के अनुसार सनी देओल इस बार सिमरत कौर के किरदार को भारत लाने के लिए पाकिस्तान पहुंचेंगे। आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये सिमरत कौर। image:@simratkaur_16/insta
-
पंजाब की रहने वाली सिमरत कौर ने साल 2017 में तेलुगू फिल्म ‘प्रीमातो मी कार्तिक’ से एक्टिंग करियर में डेब्यू किया था। image:@simratkaur_16/insta
-
इसके बाद वह ‘परिचयम’, ‘सोनी’ और ‘डर्टी हरी’ जैसी साउथ फिल्मों में नजर आई थीं। सिमरत कौर इरॉटिक थ्रिलर फिल्म ‘डर्टी हरी’ में काम कर चुकी हैं। image:@simratkaur_16/insta
-
फिल्म ‘डर्टी हरी’ में उनके कई लिपलॉक और इंटीमेट सीन्स थे जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई थीं। उनके इंटीमेट सीन्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। image:@simratkaur_16/insta
-
फिलहाल सिमरत कौर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह सनी देओल के बेटे की पत्नी बनी हैं। image:@simratkaur_16/insta