-
बॉलीवुड के विलेन यानी सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपना 32 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। करण जोहर के मोस्ट ऑफ फेवरेट स्टूडेंट में आलिया और वरुण के अलावा सिद्धार्थ भी एक स्टूडेंट हैं, जिसके लिए उन्होंने रात को मुंबई में एक पार्टी का आयोजन किया था। जहां पर तमाम बॉलीवुड की हस्तियां नजर आईं। आगे की स्लाइड में देखें कि कौन-कौन सिद की पार्टी में पहुंचा।
-
इस बर्थडे पार्टी में सिद्धार्थ की क्लोज फ्रेंड और करण जौहर की फेवरेट स्टूडेंट आलिया भट्ट भी पहुंची।
-
सिद्धार्थ मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी में मुस्कुराते हुए खुद कार चलाकर जाते हुए अयान मुखर्जी
-
अपनी बहन जोया अख्तर के साथ अभिनेता फरहान अख्तर भी सिद्धार्थ के जन्मदिन में पहुंचे।
-
जैकलीन फर्नाडिश, सिद्धार्थ की अच्छी दोस्त हैं, दोनों को करण के शो कॉफी विद करण में भी एक साथ देखा गया था।
-
कैटरीना कैफ भी सिद्धार्थ के बर्थडे पर पहुंची। जैसा की दोनो ने एक साथ फिल्म बार-बार देखों में भी एक साथ काम दिया है।
-
वैसे तो रवीना टंडन, सिद से काफी सीनियर हैं लेकिन करण के इनवाइच करने पर वे भी इस बर्थडे पर अपने पति अनिल के साथ पहुंची।
-
इस पार्टी में शिरकत करने पहुंची सोनाक्षी सिन्हा और परनीति चोपड़ा का लुक काफी एंक्सीलेंस लगा।
-
डॉली सिदवानी के साथ रितेश सिदवानी भी इस जन्मदिन में फन करने पहुंचे।
-
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा भी इस पार्टी में पहुंची।
-
हाल ही सिद ने अपनी अपकमिगं फिल्म ‘रीलोड’ की शूटिंग पूरी की है इसलिए अब वे अपना क्वालिटी टाइम फेमिली और दोस्तों के साथ स्पेंट कर रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16 जनवरी 1985 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिता सुनील मल्होत्रा मर्चेंट नेवी में कैप्टन रह चुके हैं जबकि मां रिम्मा हाउस बाइफ हैं। सिद ने 18 साल की उम्र से उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी।