-
बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक्टर सचिन पिलगांवकर की बेटी श्रिया पिलगांवकर (Shriya Pilgaonkar) इन दिनों मालदीव में वेकेशन इन्जॉय कर रही हैं। वहां से वो लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं और फैंस के दिलों की धड़कनों को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। (Photos- Shriya Pilgaonkar/Insta)
-
श्रिया ने अब अपना बिकिनी लुक शेयर किया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो अपना बिकिनी लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं। इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। (Photos- Shriya Pilgaonkar/Insta)
-
श्रिया का चिल लुक काफी प्यारा लग रहा है। ‘मिर्जापुर’ में ‘गुड्डू भइया’ का क्रश बनकर लाइमलाइट लूटने वाली एक्ट्रेस रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं। उनकी इंस्टाग्राम की तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। (Photos- Shriya Pilgaonkar/Insta)
-
श्रिया पिलगांवकर ने बिकिनी लुक से पहले भी कई तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें उन्हें स्विमशूट में पोज देते हुए देखा गया था। उन तस्वीरों में वो अपने मम्मी-पापा के साथ भी मस्ती करते हुए नजर आई थीं। (Photos- Shriya Pilgaonkar/Insta)
-
अब ‘मिर्जापुर’ फेम एक्ट्रेस ने पिंक बिकिनी में फोटोज को शेयर कर लिखा, ‘पिंक और ब्लूज’। फोटोज में एक्ट्रेस को पूल में भी आराम करते हुए देखा जा सकता है। (Photos- Shriya Pilgaonkar/Insta)
-
अगर श्रिया की फोटोज पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘नहाती ही रहोगी क्या अब।’ दूसरे ने लिखा, ‘बीच बेबी।’ तीसरे ने लिखा, ‘खूब सुंदर लग रही हो।’ इसी तरह से लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। (Photos- Shriya Pilgaonkar/Insta)
-
बहरहाल, अगर सचिन और सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी श्रिया की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो वो आज अपने अभिनय के दम पर करोड़ों दिलों पर राज करती हैं। वो एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल रही हैं। (Photos- Shriya Pilgaonkar/Insta)
-
श्रिया ने पढ़ाई-लिखाई के साथ महज पांच साल की उम्र में ही अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया था। वो पहली बार टीवी शो ‘तू तू मैं मैं’ में बतौर बाल कलाकार नजर आई थीं। इसके अलावा उन्होंने मराठी फिल्मों में भी काम किया है। साथ ही वो विज्ञापनों का भी हिस्सा रही हैं। (Photos- Shriya Pilgaonkar/Insta)