-
इस हफ्ते की टीआरपी (TV Show TRP) में भी टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa), गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyar mein) और ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) का जलवा कायम है। 18वें हफ्ते की टीआरपी में भी यह नाटक टॉप (Top TV Show) पर बने हुए हैं। टीवी शो में इनकी लव लाइफ (TV Actress Love Life) चाहे जैसी भी दिखाई जाती हो लेकिन रियल में इनकी लव लाइफ काफी अच्छी चल रही है। जानते हैं इन शो से जुड़ी एक्ट्रेसेस की कैसी है लव लाइफ –
-
टीआरपी में नंबर 1 पर चल रहे शो अनुपमा में लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने अश्विन के वर्मा से साल 2013 में शादी की थी। अश्विन एक बिजनेसमैन हैं।
-
दूसरे नंबर पर शो गुम है किसी के प्यार में है। इसकी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा भट्ट ने नील भट्ट संग शादी की है। नील भी इसी शो में काम कर रहे हैं।
-
टीआरपी के मामले में ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी शो तीसरे नंबर पर है। इस वक्त इसमें प्रणाली राठौर अक्षरा का किरदार निभा रही हैं लेकिन उनकी लव लाइफ को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
-
शिवांगी जोशी भी ये रिश्ता क्या कहलाता है का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने इसमें नायरा नैतिक का रोल प्ले किया था। इसी शो में मोहसिन खान भी थे। मोहसिन और शिवांगी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों के रिलेशनशिप की खबरें भी सामने आती रही हैं।
-
टीआरपी की लिस्ट में चौथे नंबर पर नाटक इमली है। इसमें एक्ट्रेस राजश्री रानी अर्पिता राठौर का किरदार कर रही हैं। राजश्री ने टीवी एक्टर गौरव मुकेश जैन से शादी की है।
-
पांचवें नंबर पर ये हैं चाहतें शो है। सरगुन कौर लुथरा इसमें डॉक्टर प्रिशा खुराना का रोल कर रही हैं। इनके रिलेशनशिप की खबरें बाहर नहीं निकली हैं। (All Photos: Social Media)