-
बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। नेम और फेम कमाने के लिए एक्ट्रेस ने काफी मेहनत की है। उन्होंने कई रिजेक्शन झेले हैं। आज वो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती और अदाओं से भी फैंस को रिझाते नजर आती हैं। अब वो एक बार फिर से अपनी फिटनेस की वजह से हेडलाइन्स में हैं। (Photos- Sharvari Wagh/Insta)
-
दरअसल, शरवरी वाघ को हाल ही में हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मु्ंज्या’ में देखा गया था। इसमें उनकी एक्टिंग और खूबसूरती की फैंस ने जमकर तारीफ की। उनकी परफॉर्मेंस की क्रिटिक्स ने जमकर सराहा। इस हिट के बाद शरवरी की एंट्री वाईआरएफ के स्पाई यू्निवर्स में हुई। (Photos- Sharvari Wagh/Insta)
-
शरवरी फिल्म ‘अल्फा’ में नजर आने वाली हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस इसके लिए फिटनेस ट्रेनिंग ले रही हैं। इसी बीच समंदर किनारे से उन्होंने अपनी रनिंग करते हुए फोटोज शेयर की है। इसमें वो फिटनेस गोल्स देते हुए नजर आ रही हैं। (Photos- Sharvari Wagh/Insta)
-
शरवरी ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों को शेयर किया है। उन तस्वीरों में एक्ट्रेस को जिम आउटफिट में देखा जा सकता है। वो समंदर किनारे रनिंग कर रही हैं। उनकी फोटोज को लेकर कहा जा रहा है कि वो आलिया भट्ट के साथ अपने एड्रेनालाईन पंपिंग शूटिंग शेड्यूल से एक दिन पहले कड़ी तैयारी कर रही हैं। (Photos- Sharvari Wagh/Insta)
-
आपको बता दें कि इसके पहले शरवरी वाघ ने वर्कआउट करते हुए भी अपनी तस्वीरें शेयर की थीं। उन्होंने फोटोज में वर्कआउट करते हुए देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। (Photos- Sharvari Wagh/Insta)
-
वायरल फोटोज में शरवरी को सिक्स पैक एब्स में देखा गया था। साथ ही वो बॉक्सिंग भी करते नजर आई थीं। वो फिल्म में एक्शन मोड में दिखाई देने वाली हैं। फैंस उन्हें नए अवतार में देखने के लिए एक्साइटेड हैं। (Photos- Sharvari Wagh/Insta)
-
वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म को महिला प्रधान बताया जा रहा है कि इसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ सुपर एजेंट की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं। (Photos- Sharvari Wagh/Insta)
-
इसके निर्देशन शिव रवैल कर रहे हैं। इसके पहले उन्होंने सीरीज ‘द रेलवे मेन’ का किया था, जो कि हिट रही थी। लोगों ने इसे काफी पसंद किया था। (Photos- Sharvari Wagh/Insta)
