-
शार्क टैंक इंडिया का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। इस शो का प्रसारण जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस बिजनेस रिएलिटी शो में इस बार कई नए जज नजर आएंगे। इन्हीं में से एक नाम फूड डिलीवरी कंपनी ‘जोमैटो’ के सीईओ दीपेंद्र गोयल का भी है।
-
दीपेंद्र गोयल भी इस साल ‘शार्क टैंक इंडिया’ में दिखने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनकी नेटवर्थ 2030 करोड़ रुपये के आसपास है।
-
2005 में आईआईटी दिल्ली से अपनी पढ़ाई पूरी करने वाले दीपेंद्र गोयल को ‘जोमैटो’ का विचार तब आया जब वह एक कंपनी में सीनियर एसोसिएट की तरह जॉब कर रहे थे।
-
दीपेंद्र को अपने ऑफिस कैफे में जोमैटो का आइडिया आया। वह देखते थे कि लंच के समय उनके ऑफिस में लोग मेन्यू को लेकर माथापच्ची करते थे। इसमें लोगों का काफी समय बर्बाद होता था, ऊपर से उन्हें अपना खाना ऑर्डर करने के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था।
-
दीपेंद्र ने अपने दोस्त पंकज चड्ढा के साथ मिलकर एक ऐसी वेबसाइट बनाने के बारे में सोचा, जिसमें ऑफिस के लोगों को इलाके के सभी रेस्टोरेंट के पूरे मेन्यू की जानकारी आसानी से मिल सके।
-
इसके बाद उन्होंने ऑफिस में काम करते हुए ही साल 2008 में सबसे पहली ‘फूडीबे’ ( Foodiebay) नाम से ऑनलाइन खाना प्रोवाइड कराने वाली कंपनी खोली। धीरे-धीरे उन्होंने ऑफिस के आस-पास के रेस्टोरेंट्स और दूसरे इलाके के रेस्टोरेंट्स को भी अपने साथ जोड़ना शुरू कर दिया।
-
उनकी वेबसाइट पर जब भारी ट्रैफिक आने लगा तो उन्होंने अपनी सर्विस कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे में बी देनी शुरू कर दी। ‘फूडीबे’ का ही नाम उन्होंने बाद में बदलकर जोमैटो रख दिया। इसके साथ ही साल 2010 में उन्होंने जोमैटो ऐप भी लॉन्च किया।
-
भारत में शुरू हुई जोमैटो ने साल 2012 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कदम रखा। इसने दुबई, यूएई, श्रीलंका, कतर, ब्रिटेन, फिलीपींस और साउथ अफ्रीका में भी अपनी सर्विस देनी शुरू कर दी। कंपनी आज जिस मुकाम पर है उसकी कल्पना शायद दीपेंद्र ने भी नहीं की होगी। आज इसकी उपस्थिति 500 से अधिक शहरों में है।
(Photos Source: @deepigoyal/instagram)
(यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लड़ाकू विमान तेजस में भरी उड़ान, देखें तस्वीरें)