-
दिग्गज एक्टर शरत सक्सेना कई हिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके हैं। अपने दमदार अभिनय से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत रखा है। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड छोड़कर साउथ इंडस्ट्री में जाने के पीछे की वजहों का खुलासा किया है। (Source: @sharat_saxena/instagram)
-
शरत सक्सेना ने दी के अलावा मलयालम, तमिल, तेलुगु और पंजाबी फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। 72 की उम्र में अपनी फिटनेस के लिए मशहूर इस एक्टर ने बॉलीवुड को लेकर कई खुलासे किए हैं। (Source: @sharat_saxena/instagram)
-
एक्टर ने बताया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्हें वो इज्जत नहीं दी जाती थी, जिसके वह हकदार थे। इंडस्ट्री में उन्हें सिर्फ फाइट सीन करने को मिलते थे, क्योंकि उनके लुक्स हीरो से नहीं मिलते थे। (Source: @sharat_saxena/instagram)
-
शरत ने कहा, “हम सिर्फ हीरोज के लिए इंट्रोडक्शन सीन करते थे कि हीरो साहब आएंगे और हमारी पिटाई करेंगे और अपने आप को हीरो डिक्लेयर करते आगे बढ़ेंगे।” (Source: @sharat_saxena/instagram)
-
शरत ने आगे कहा, “इंडस्ट्री के शुरुआत से लेकर आखिर तक यही हमारा काम था और हमने यह काम लगभग 25-30 सालों तक किया, लेकिन जब मैं इन कामों से थक गया तो मैंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया।” (Source: @sharat_saxena/instagram)
-
एक्टर ने कहा, “मैं कुछ अच्छा काम करना चाहता था। लेकिन अच्छी बात यह रही कि किस्मत ने मेरा साथ नहीं छोड़ा। बॉलीवुड से ब्रेक लेते ही मुझे साउथ से काम मिलना शुरू हो गया।” (Source: @sharat_saxena/instagram)
-
बता दें शरत सक्सेना हिंदी फिल्मों में नेगेटिव किरदार के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ‘मिस्टर इंडिया’ से लेकर ‘बजरंगी भाईजान’ तक तमाम फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाए हैं। (Source: @sharat_saxena/instagram)
-
बात करें शरत के पर्सनल लाइफ की तो वो मुंबई में ही अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी शादी शोभा से हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं वीरा और विशाल। (Source: @sharat_saxena/instagram)
(यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा ने खोला राज, घर में आए मेहमानों को कुछ इस तरह परेशान करता है उनका बेटा)