-
‘महाभारत’ के ‘शकुनि मामा’ का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए एक्टर गुफी पेंटल का सोमवार सुबह निधन हो गया। उन्होंने 78 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। वह कई दिनों से बिमार थे और अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे थे। (Source: Social Media)
-
बहुत कम लोग जानते हैं कि शकुनि का रोल करने से पहले गुफी एक्टिंग में आने से पहले आर्मी में थे। एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुद खुलासा किया था कि भारत-चीन के बीच हुइ 1962 युद्ध के दौरान वो आर्मी में थे। (Source: Social Media)
-
जिस दौरान भारत और चीन का युद्ध हो रहा था तब गुफी इंजीनियरिमग की पढ़ाई कर रहे थे। युद्ध की वजह से कॉलेज में आर्मिी की सीधी भर्ती निकली तो एक्टर भी देश की रक्षा के लिए चल पड़े। (Source: Social Media)
-
एक्टर की पोस्टिंग चाइना बॉर्डर पर आर्मी आर्टिलरी में हुई थी। उन्होंने बताया था कि उस वक्त बॉर्डर पर मनोरंजन के लिए टेलीविजन या रेडियो नहीं हुआ करता था। ऐसे में सेना के जवान रामलीला का आयोजन करते थे। (Source: Social Media)
-
मजे की बात ये थी कि इस रामलीला में गुफी सीता का रोल निभाते थे। गुफी ने बताया था, “मुझे सीता का रोल प्ले करना पड़ता था और रावण बना शक्स स्कूटर पर मेरा अपहरण करता था।” (Source: Social Media)
-
एक्टर ने बताया था कि उन्हें एक्टिंग का शौक तो था, मगर बॉर्डर पर रामलीला प्ले करने के बाद एक्टिंग में इंटरेस्ट और ज्यादा बढ़ गया। जिसके बाद वह 1969 में मुंबई आ गए। (Source: Social Media)
-
मुंबई आने के बाद गुफी पेंटल ने मॉडलिंग और एक्टिंग सीखी और कई फिल्मों में असिस्टेंड डायरेक्टर के तौर पर काम भी किया। जब वह बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे तभी ‘शकुनि मामा’ के कैरेक्टर की तलाश की जा रही थी। (Source: Social Media)
-
फिर क्या था गुफी पेंटल ने इस कैरेक्टर के लिए ऑडिशन दिया। एक्टर ने बताया था कि शो की स्क्रिप्ट लिख रहे मासूम रजा ने उन्हें शकुनि का रोल करने की सलाह थी थी और इस तरह वो ‘महाभारत’ के ‘शकुनि मामा’ बन गए। (Source: Social Media)
-
गुफी पेंटल को अपने ‘शकुनि मामा’ के किरदार के लिए दर्शकों से बहुत प्यार मिला। इसके बाद वह कई टीवी सीरियल्स में काम किया। उन्होंने 1975 में ‘रफू चक्कर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। टीवी सीरियल्स करने के साथ-साथ उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेरा। (Source: Social Media)
-
बता दें, गुफी पेंटल कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। पहले उन्हें फरीदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, मगर तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई लाकर एडिमिट कराया गया। मगर 5 जून की सुबह 9 बजे उनका हार्ट फेल होने से निधन हो गया। (Source: Social Media)
(यह भी पढ़ें: रील ही नहीं रियल लाइफ में भी संस्कारी हैं TV की ये बहुएं, जीती है सिंपल लाइफ)
