-
बॉलीवुड और टीवी की दुनिया का पॉपुलर चेहरा रहे एक्टर मुकेश खन्ना अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक अपने शानदार अभिनय से दुनियाभर में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले एक्टर मुकेश खन्ना ने अभी तक शादी नहीं रचाई है। (Source: @iammukeshkhanna/instagram)
-
मुकेश खन्ना ने वैसे तो कई सारी फिल्में और टीवी शो में काम किया है, मगर उन्होंने आज भी लोग टीवी शो ‘शक्तिमान’ और ‘महाभारत’ के लिए जानते हैं। (Source: @iammukeshkhanna/instagram)
-
एक तरफ ‘शक्तिमान’ में जहां वह एक ‘सुपर हीरो’ के किरदार में थे, तो वहीं दूसरी तरफ बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में वह ‘भीष्म पितामह’ के रोल को निभाकर घर-घर पॉपुलर हो गए थे। (Source: @iammukeshkhanna/instagram)
-
वहीं बात करें उनकी सिंगल रहने की तो सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई अफवाहें उड़ती रहती हैं। दरअसल, लोगों का कहना था कि उन्होंने महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभाया था, जिसे वो अपनी निजी जिंदगी में अपना रहे हैं। (Source: @iammukeshkhanna/instagram)
-
लेकिन इस बात को गलत बताते हुए खुद मुकेश खन्ना ने शादी न करने के पीछे का सच बताया है। अपने एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा था कि वह इतने महान नहीं हैं और कोई आदमी भीष्म पितामह नहीं बन सकता। (Source: @iammukeshkhanna/instagram)
-
मुकेश खन्ना ने कहा, “मैं आप लोगों को बता देना चाहता हूं कि मैं इतना महान नहीं हूं कि भीष्म पितामह बन जाऊं। नाहीं मैंने भीष्म पितामह जैसे कभी शादी ना करने का प्रण लिया है।” (Source: @iammukeshkhanna/instagram)
-
उन्होंने आगे कहा, “यहां तक कि मैं ये कहना चाहता हूं कि शादी को जितना सम्मान की नजर से मैं देखता हूं शायद कोई नहीं देखता होगा। मैं शादी के खिलाफ नहीं हूं। मेरा ये मानना है कि शादियां नसीब में लिखी होती हैं। अफेयर्स के साथ ऐसा नहीं होता है।” (Source: @iammukeshkhanna/instagram)
-
उन्होंने कहा, “शादी में दो आत्माएं मिलती हैं, जो ऊपर वाला लिखकर भेजता है। इसमें दो लोगों के भाग्य मिलते हैं। अगर मेरी शादी होनी होती तो अब तक हो गई होती। अब मेरे लिए कोई लड़की पैदा नहीं होने वाली जिससे मैं शादी करूं।” (Source: @iammukeshkhanna/instagram)
-
मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि शादी उनका प्राइवेट मैटर है, इसलिए उनकी शादी की कॉन्ट्रोवर्सी को खत्म कर दिया जाना चाहिए। (Source: @iammukeshkhanna/instagram)
-
बता दें, मुकेश खन्ना का 90 के दशक का सुपरहिट टीवी शो ‘शक्तिमान’ काफी लंबे समय तक सुर्खियों में छाया रहा। वहीं अब जल्द ही इस सीरीयल पर बनी फिल्म रिलीज होने वाली है। (Source: @iammukeshkhanna/instagram)
(यह भी पढ़ें: विलेन का किरदार निभाने वाले शरत सक्सेना ने किया खुलासा, नहीं मिलती थी इज्जत इसलिए छोड़ दी बॉलीवुड इंडस्ट्री)