-
कलर्स पर आने वाले शक्ति अस्तित्व के अहसास की शो अब पूरे 200 एपीसोड पूरे कर चुका है। इस दौरान धारावाहिक शो की पूरी टीम ने एक छोटा सा सेलिब्रेशन किया। शो के सभी कलाकारों ने 200 एपीसोड पूरे होने और लोगों द्वारा सराहे जानो को लेकर केक सेलिब्रेशन किया। इस सेलिब्रेशन की एक्सक्लीसिव तस्वीरें हमारे फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद की हैं, जिन्हें आप यहां देख सकते हैं। (वरिंदर चावला)
-
शक्ति अस्तित्व के अहसास की एक भारतीय हिन्दी धारावाहिक सीरियल है, जिसका निर्माण और लेखन का कार्य रश्मि शर्मा ने किया है। साप्ताहित शो को दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। यही वजह है कि सीरियल के सभी मेंबर्स ने एक इस तरह के अपनी खुशी को सेलिब्रेट किया। (वरिंदर चावला)

इसका प्रसारण 30 मई 2016 से कलर्स पर चैनल शुरू हुआ था। इस शो में सौम्या एक रियल लाइफ के किन्नर की भूमिका अदा कर रही हैं, जिसकी हरमन से शादी हो जाती है। शो अब उस पढ़ाव पर पहुंच गया है कि विभिन्न कठनाइयों का सामना करते हुए सौम्या अपने पति हरमन के साथ हनीमून मनाने मुंबई गई हैं। जहां पर वे किन्नरों के ग्रुप से काफी डरा हुआ मेहसूस भी करती हैं। इस दौरान शो की अभिनेत्री सुरभी भी उनके साथ नजर आती हैं। (वरिंदर चावला) -
हरमन को केक खिलातीं सौम्या और सुरभी। (फोटो-वरिंदर चावला)
-
सौम्या के किरदार को लेकर पहले तो अटकलें लगाई जा रही थीं कि उनका ये शो शायद ही दर्शकों को पसंद आए लेकिन अब हर कोई किन्नक की लाइफ के बारे में जानने के लिए इस शो को देखना पसंज कर रहा है। (फोटो-वरिंदर चावला)