-
कपिल शर्मा के शो पर शाहरुख खान मस्ती के मूड में नजर आए। उन्होंने बताया कि वो क्यों किसी हॉलीवुड फिल्म में काम नहीं करना चाहते। इसकी वजह अमेरिका के इमिग्रेशन को बहुत सारे जवाब देना है।
-
शाहरुख पहली बार कपिल के शो पर नहीं आए थे। किंग खान और आलिया अपनी फिल्म डियर जिंदगी के प्रमोशन के लिए कपिल के घर पहुंचे थे। जहां अपनी फिल्मों के बारे में बात करते हुए बादशाह ने बताया कि इन दिनों उनकी फिल्में किस तरह बिजनेस कर रही हैं। पत्नी गौरी के अंडर एक्टिंग करना उन्हें बचा रहा है।
-
डियर जिंदगी में शाहरुख और आलिया रोमांस नहीं कर रहे हैं इसी वजह से कपिल ने अपने शो पर उन्हें ऐसा करने का मौका दिया और इसके लिए सूरज हुआ मद्धम गाने को चुना।
-
शाहरुख से पूछा गया कि वो हॉलीवुड फिल्म में काम क्यों नहीं करते हैं? इसपर उन्होंने कहा बॉलीवुड की एक्ट्रेस वहां काम कर रही हैं और सलमान हॉलीवुड की एक्ट्रेस को भारत ला रहे हैं। ऐसे में हम क्यों 18 घंटे की यात्रा करके उन्हीं चेहरों के साथ काम करने के लिए जाएं। जब भी मैं यात्रा करता हूं अमेरिका का इमिग्रेशन मेरा ऑडिशन लेता है।
-
शाहरुख खान कपिल के शो पर सेल्समैन बने हुए दिखाई दिए। कपिल ने उन्हें बहुत सारी चीजें बेचने के लिए दी। सबसे पहले उन्होंने एक तौलिया उठाया और कहा- यह वही तौलिया है जिसे सावंरिया में रणबीर कपूर ने गिरा दिया था और जिसे लेकर सलमान खान डांस करते हैं। उसी तौलिये से किंग खान ने अपना माथा पोछा और लोग उसे खरीदने के लिए लाइन में लग गए।
-
बादशाह कपिल के शो पर बहुत सारी चीजें बेचने में कामयाब रहे। जिसमें आधा खाया हुआ भुट्टा, शानदार में आलिया के डड की सीडी और एक इस्तेमाल किया हुआ साबुन भी शामिल था। शाहरुख ने कहा कि वो हर हफ्ते कपिल के शो पर आएंगे ताकि कुछ पैसा कमा सकें।
