-

बीते कुछ समय में बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की फिल्में फ्लॉप साबित (Flop Movies of Top Actors) हुई हैं लेकिन दूसरी तरफ साउथ (South Industry) की फिल्में सुपरहिट हो रही हैं। ‘बच्चन पांडे’ (Bachchhan Paandey), ‘रनवे 34’ (Runway 34), ‘हीरोपंती 2’ (Heropanti 2) कुछ ऐसी फिल्में हैं जिन्हें अच्छे खासे बजट में बनाया गया लेकिन फ्लॉप रहीं। इसे भी हिंदी बनाम साउथ इंडस्ट्री (Hindi vs South Industry) का कारण माना जा रहा है। अब बॉलीवुड के कुछ बड़े स्टार ऐसे हैं जिनकी फिल्मों पर नजर टिकी है और इन पर अच्छा बिजनेस करने की उम्मीद जताई जा रही है।
-
कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है और यह फिल्म इसी महीने 20 मई को रिलीज होने वाली है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंगना रनौत की यह फिल्म अच्छा परफॉर्म कर सकती है। इसमें कंगना जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं।
-
अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन अब अगले महीने 3 जून को उनकी फिल्म पृथ्वीराज रिलीज होने वाली है। इसे भी 300 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे दर्शकों का मिलाजुला रिएक्शन मिला है।
-
आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा का भी फैंस इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म अगस्त में रिलीज होगी। यह हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प से प्रभावित है। आमिर खान से भी अब इंडस्ट्री को काफी उम्मीदें हैं।
-
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र को 300 करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है। इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है और अब यह सितंबर में रिलीज होने के लिए तैयार है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म बेहद अलग होने वाली है।
-
रितिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा से रितिक का लुक सामने आने के बाद से यह फिल्म चर्चा में है। हालांकि यह फिल्म भी साउथ की विक्रम वेधा का रीमेक है लेकिन फैंस को इस फिल्म से भी काफी उम्मीद हैं। यह फिल्म इसी साल सितंबर में रिलीज होगी।
-
इसमें पहला नाम शाहरुख खान का है। फिल्म जीरो के फ्लॉप होने के बाद से शाहरुख किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं लेकिन अब वह फिल्म पठान में नजर आने वाले हैं जो आने वाले जनवरी में रिलीज होगी। इसके अलावा शाहरुख डंकी और एटली की अपकमिंग फिल्म में भी नजर आने वाले हैं।
-
सलमान खान की टाइगर 3 से भी दर्शकों और इंडस्ट्री के लोगों को काफी उम्मीद है। हालांकि सलमान खान की पिछली दो फिल्में राधे और अंतिम खास कमाल नहीं कर सकी थीं। टाइगर 3 अगले साल ईद पर रिलीज होनी है। (All Photos: Social Media)