-
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और नयनतारा (Nayanthara) स्टारर फिल्म जवान (Jawan) 7 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ गाना भी है। मूल रूप से ‘रमैया वस्तावैया’ गाना राज कपूर की फिल्म ‘श्री 420’ के लिए लिखा गया था। ये गाना इतना पॉपुलर हुआ कि लगभग 70 साल बाद भी इसका जादू बरकरार है। (Source: Red Chillies Entertainment)
-
‘रमैया वस्तावैया’ जितना हिट हुआ था उतनी ही रोचक इस गाने के बनने की कहानी है। गाने के बोल लिखे थे शैलेंद्र ने। संगीत दिया था शंकर-जयकिशन ने। (Source: Still From Movie)
-
दरअसल 1955 में रिलीज हुई फिल्म के म्युजिक कंपोजर थे शंकर-जयकिशन। फिल्म के गीत लिखे थे शैलेंद्र और हसरत जयपुरी ने। (Source: Still From Movie)
-
इन चारों कलाकारों की टीम रोजाना मुंबई से खंडाला जाया करती थी। रोज रास्ते में ये एक ढाबे पर रुकते, चाय नाश्ता करते और तब आगे बढ़ते। (Source: Still From Movie)
-
ढाबे का एक वेटर था जिसका नाम रमैया था। रमैया तेलुगू भाषी था। शंकर को तेलुगू आती थी। शंकर अकसर उससे तेलुगू में बात किया करते थे और चाय नाश्ता ऑर्डर करते थे। (Source: Still From Movie)
-
एक दिन फिर ऐसा ही हुआ। शंकर ने रमैया को आवाज दी। रमैया कहीं व्यस्त था। शंकर ने आगे कहा- रमैया वस्तावैया। वस्तावैया का मतलब होता है तू आ रहा है या नहीं। दो तीन बार शंकर ने रमैया वस्तावैया कहा तो जयकिशन टेबल पर ही ताल देने लगे। (Source: Film History Pics/Twitter)
-
शैलेंद्र ने वहीं बैठे-बैठे रमैया वस्तावैया के आगे जोड़ दिया – मैंने दिल तुझको दिया। इस तरह चाय नाश्ते के इंतजार में इस सुपरहिट गाने का मुखड़ा तैयार हो गया। इसके बाद कंडाला में बैठकर पूरे गाने को लिखा गया। (Source: Shailendra fb)
-
राज कपूर ने ये गाना सुना तो बहुत खुश हुए। उन्होंने खासतौर पर इस गाने के लिए फिल्म में अलग से एक सीन डाला और गाने को हमेशा के लिए अमर कर दिया। इस गाने के बोल पर फिल्में भी बन चुकी हैं। (Source: Film History Pics/Twitter)