-
बी-टाउन के पावर कपल में से एक शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आती है। दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं। (Photo Credit: Shahid Kapoor/Insta)
-
अब हाल ही में अभिनेता ने अपनी वाइफ को उनके जन्मदिन एक प्यार भरा नोट लिखते हुए सोशल मीडिया पर विश किया है। (Photo Credit: Shahid Kapoor/Insta)
-
मीरा आज 7 सितंबर को अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में शाहिद ने इंस्टाग्राम पर उनकी कई तस्वीरें शेयर की और लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो माय लव।” (Photo Credit: Shahid Kapoor/Insta)
-
इसके आगे उन्होंने लिखा, “तुम मुझे पूरा करती हो। भगवान ने तुम्हें खुशियों की एक छोटी सी पोटली में लपेटकर मेरे लिए बचा लिया और मैं खुशकिस्मत हूं कि तुम मेरे साथ जिंदगी भर रह पाओगी।” (Photo Credit: Shahid Kapoor/Insta)
-
एक्टर ने लास्ट में लिखा कि खुश रहो, स्वस्थ रहो, हर मौके पर खुद को अभिव्यक्त करो… हर तरह से जो तुम्हें पसंद हो… तुम्हारी चमक हर उस चीज में भर जाए जिसे तुम छुओ। (Photo Credit: Shahid Kapoor/Insta)
-
बता दें कि मीरा और शाहिद कपूर की अरेंज मैरिज हुई है। दोनों ने साल 2015 में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की। (Photo Credit: Shahid Kapoor/Insta)
-
हालांकि, शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को जानने के लिए कुछ समय लिया। यहां तक कि दोनों ने एक लंबी मीटिंग भी की थी। (Photo Credit: Shahid Kapoor/Insta)
-
अब शाहिद और मीरा अपनी खुशहाल लाइफ बिता रहे हैं और कपल दो बच्चों, बेटी मीशा और बेटे जैन के पेरेंट्स भी हैं। (Photo Credit: Shahid Kapoor/Insta)
