-
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर शादी और अपनी बेटी मीशा के जन्म के बाद से अपने काम को लेकर बहुत एक्टिव नहीं रहे हों, लेकिन उनकी फिजीक अब भी उतनी ही फिट एंड फाइन है जैसी पहले थी। अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि वो कुछ समय के लिए डार्क और काम्प्लेक्स रोल्स से दूर जाना चाहते है।शाहिद कपूर जल्द ही अपनी अगली फिल्म पद्मावती में राजा रतन सिंह की भूमिका निभाते नजर आएंगे। (source- social media)
-
हमेशा से बॉलीवुड सुर्खियों में रहने वाले शाहिद कपूर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। (source- social media)
-
शाहिद की हाल ही में रिलीज़ हुई विशाल भारद्वाज की फ़िल्म रंगून ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई। (source- social media)
-
शायद इसी से निराश शाहिद ने अब फैसला किया है कि वो अब कुछ अलग रोल्स करेंगे। (source- social media)
-
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है। शाहिद कपूर की गिनती बॉलीवुड के माचो और हैंडसम एक्टर्स में की जाती है। (source- social media)
-
हाल ही में शाहिद ने अपने फैन्स से की ट्वीटर पर चैट किया इस दौरान उनके फैन्स ने उनसे कई सवाल भी पूछे। (source- social media)
-
इनमें से एक फैन ने पूछा क्या वो इन दिनों डार्क फ़िल्मों पर ज्यादा ध्यान दे रहें है? जवाब में शाहिद ने लिखा, नहीं। अभी कुछ समय तक तो नहीं। शाहिद ने यह भी कहा कि अच्छी फ़िल्में हमेशा अच्छी चलती है।" शायद यह इशारा रंगून की तरफ़ था। (source- social media)
-
शाहिद ने आगे कहा कि वो अपने सारे कमिटमेंट्स को पूरा करने के बाद कुछ लाइट और फनी रोल्स करना चाहतें हैं। (source- social media)
-
वैसे शाहिद की लाइट हार्टेड फिल्मों की बात की जाए तो उन्हें भी लोगों ने कुछ ख़ास पसंद नहीं किया था। जैसे, आर राजुकमार, फटा पोस्टर निकला हीरो, मौसम, बदमाश कंपनी। (source- social media)
-
शाहिद जल्द ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ संजय लीला भंसाली की फ़िल्म पद्मावती की शूटिंग शुरू करेंगे। (source- social media)