-
बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक विशाल भारद्वाज की चर्चित फिल्म 'हैदर' लंदन एशियन फिल्म फेस्टिवल (एलएएफएफ) में दिखाई जाएगी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
यह शेक्सपियर के नाटक 'हैमलेट' पर बेस्ड है। एक वेबसाइट के मुताबिक, एक एनजीओ 'टंग्स ऑन फायर' की पेशकश 'एलएएफएफ' के तहत 20 मार्च को हैरो आर्ट्स सेंटर में शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'हैदर' दिखाई जाएगी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
फिल्म 90 के दशक के मध्य में कश्मीर में भैले आतंकवाद के बारे में है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, तब्बू और के के मेनन ने भी अहम रोल अदा किया है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
'एलएएफएफ' में बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार दिवंगत राजेश खन्ना और मशहूर कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान को भी सम्मानित किया जाएगा। 'एलएएफएफ' का आयोजन 19 से 28 मार्च तक होगा। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)