-
विशाल मल्होत्रा टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा हैं। छोटे पर्दे से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले विशाल ने टीवी शो होस्ट करने के साथ-साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है। (Source: @vishalmalhotra_actor/instagram)
-
विशाल ‘शरारत’, ‘विक्की और बेताल’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ और ‘क्या मस्त है लाइफ’ जैसे शोज में नजर आ चुके हैं। एक्टर ने ‘इश्क विश्क’, ‘एक विवाह ऐसा भी’ और ‘सलाम-ए-इश्क’ समेत कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाया है। (Source: @vishalmalhotra_actor/instagram)
-
एक समय में विशाल के पास कई रोल्स के ऑफर आते थे। वो हर दिन कामयाबी की नई सीढ़ी चढ़ते जा रहे थे। उन्हें ज्यादातर फिल्मों और टीवी सीरियल्स में एक जैसे ही रोल मिलते थे। (Source: @vishalmalhotra_actor/instagram)
-
विशाल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि सफलता के दौर में वह खुद को बड़ा स्टार मानने लगे थे। उन्हे खुद पर घमंड हो गया था। एक्टर ने यह भी कहा कि वह एक जैसी भूमिकाएं निभाते-निभाते थक गए थे, इसलिए वह कुछ अलग खोजने निकल पड़े। (Source: @vishalmalhotra_actor/instagram)
-
अपने करियर में आए उतार-चढ़ाव पर बात करते हुए विशाल ने बताया, “मुझे लगता था कि जो मैं कर रहा हूं, वो तो मेरे पास है ही। इसके अलावा मुझे कुछ अलग करना है। मैं घमंडी हो गया था और आलसी भी।” (Source: @vishalmalhotra_actor/instagram)
-
एक्टर ने कहा कि कुछ अलग करने की जिद में उन्होंने वो भी खो दिया जो उनके पास था। प्रोड्यूसर्स ने उन्हें फिल्म और शोज देना बंद कर दिया। एक्टर ने बताया कि वो कई साल तक खाली बैठे रहे। खाली बैठे रहने के दौरान उन्होंने एक एडवर्टाइजमेंट एजेंसी भी खोली। (Source: @vishalmalhotra_actor/instagram)
-
एक्टर ने कहा, “लोग अपनी जॉब छोड़ते हैं एक्टर बनने के लिए, जब मुझसे एक्टिंग छूट गई, तो मैंने जॉब शुरू कर दी।” एक्टर ने कहा कि एक्टिंग में दोबारा करियर बनाने के लिए उन्हें लगभग 12 साल का इंतजार करना पड़ा। वह धीरे-धीरें लोगों से मिलने लगे। पर एक्टर की राहों में कई मुश्किलें थीं। (Source: @vishalmalhotra_actor/instagram)
-
विशाल ने बताया कि रोल के सिलसिले में जब वो डायरेक्टर से मिलने जाते थे तो वो उन्हें बेइज्जत किया करते थे। विशाल ने कहा, “एक डायरेक्टर ने मुझसे कहा कि मैं तुम्हारी फिल्म में तीसरा असिस्टेंट डायरेक्टर था। आज तुम कहां हो और मैं कहां हूं।” (Source: @vishalmalhotra_actor/instagram)
-
एक्टर ने कहा कि मैं अपमान के घूंट पीकर रह जाता और वहां से चला आता। विशाल के मन पर इन बातों का इतना प्रभाव पड़ा की उन्होंने ठान लिया कि अब वह पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे। (Source: @vishalmalhotra_actor/instagram)
-
इसके बाद उन्होंने बैक-टू-बैक ऑडिशन देने शुरू किए। कई बार रिजेक्ट होने के बाद उन्हें आखिरकार एक फिल्म मिली, जिसका नाम है- ‘तू हे मेरा संडे’,।इस फिल्म में उनके एक्टिंग की खूब तारीफ हुई। (Source: @vishalmalhotra_actor/instagram)
-
इस फिल्म के बाद एक्टर को फिर से फिल्में, टीवी शोज और सीरीज मिलने लगे। एक्टर फिर रुके नहीं काम करते गए। अब विशाल एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर, प्रोड्यूसर भी हैं। विशाल अक्सर सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की झलक शेयर करते रहते हैं। (Source: @vishalmalhotra_actor/instagram)
-
इसके साथ ही अभिनेता ने संघर्ष के दौरान जो एडवर्टाइजमेंट एजेंसी खोली थी वह भी चल पड़ी। एक्टर ने बताया था कि उन्होंने इस एजेंसी की शुरुआत 55 रुपये से की थी और अब उनकी कंपनी सालाना टर्नओवर 4 से 5 करोड़ रुपये है। (Source: @vishalmalhotra_actor/instagram)
(यह भी पढ़ें: ऋषि कपूर की इस एक फिल्म के 5 गानों पर रखे गए इन फिल्मों के नाम)
