-
शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। ईशान की फिल्म 20 अप्रैल को रिलीज हुई है। वहीं ईशान अपनी फैमिली के साथ अपनी पहली फिल्म देखने पहुंचे। इस दौरान ईशान के बड़े भाई शाहिद कपूर और भाभी मीरा भी उनके साथ थीं। इसके चलते तीनों ने मिलकर खूब मस्ती की और सेल्फीज लीं। शाहिद की पत्नी मीरा ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैन्स के साथ शेयर कीं। तस्वीर में मीरा ने क्यूट सा कैप्शन भी दिया। मीरा ने लिखा, 'ऑल द बेस्ट छोटा। चल मोटर चला…।' दूसरी तस्वीर में मीरा ने लिखा, 'कैमरा की तरफ फनी पोज और एक्सप्रेशन देते हुए।' बता दें, शाहिद और मीरा ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे। यह तस्वीरें तभी ली गईं। देखें ईशान, मीरा और शाहिद कपूर की ये लवली तस्वीरें (सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं।) :-
-
शाहिद मीरा और ईशान (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
ईशान की फिल्म देखने पहुंचे मीरा और शाहिद
-
पत्नी मीरा के साथ शाहिद
-
मस्ती के मूड में शादिर मीरा संग ईशान
-
भाई शाहिद के साथ ईशान
-
मीरा ईशान और शाहिद
-
छोटे भाई ईशान के साथ शाहिद
