-

पठान एक्टर शाहरुख खान को यूं ही किंग नहीं कहा जाता है। उनके चाहने वाले देश ही नहीं विदेशों में भी बसते हैं। इस बात का सबूत उन्होंने टाइम 100 के पोल में जीत कर दिया है। (Source: Shah Rukh Khan/Facebook)
-
टाइम मैगजीन के इस पोल में रीडर्स ने उन शख्सियतों के लिए वोट किया, जो उनके हिसाब से TIME के सबसे प्रभावशाली लोगों की वार्षिक सूची में स्थान पाने के योग्य हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान TIME100 रीडर पोल में पहले नंबर पर रहे। (Source: Shah Rukh Khan/Facebook)
-
टाइम मैगजीन द्वारा कराए गए पोल में इस साल 12 लाख से अधिक लोगों ने वोट डाले। जिसमें से 4% मत शाहरुख खान को मिले। (Source: Shah Rukh Khan/Facebook)
-
इस लिस्ट में तीन प्रतिशत वोट के साथ दूसरे स्थान पर ईरान की वे महिलाएं हैं, जो इस्लाम शासित देश में अपनी आजादी के लिए आवाज उठा रही हैं। 16 सितंबर को 22 वर्षीय महसा अमिनी की मौत के बाद से ईरान विरोध प्रदर्शनों से प्रभावित है। (Source: Social Media)
-
स्वास्थ्यकर्मी जो कोरोना महामारी में डटकर काम किया उन्हें 2 फीसदी मतों के साथ तीसरा स्थान मिला। (Source: Social Media)
-
वहीं 1.9% वोट प्राप्त कर तीसरे और चौथे स्थान पर ससेक्स के ड्यूक और डचेस प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल को मिला। इस साल की शुरुआत में, हैरी ने अपने मेमोइर स्पेयर (memoir Spare) को जारी करके दुनिया भर में सुर्खियां बटोरीं और ब्रिटिश शाही परिवार का सदस्य होने के अपने अनुभवों के बारे में बात की। (Source: @duke.duchessofsussex/Facebook)
-
फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी को 1.8 फीसदी लोगों ने वोट किया। अर्जेंटीना को विश्व चैंपियन बनाने वाले दिग्गज फुटबॉलर इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर रहे हैं। (Sorce: Leo Messi/Facebook)
-
TIME100 की लिस्ट में हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मिशेल योह, दिग्गज टेनिस प्लेयर सेरेना विलियम्स, मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा जैसी मशहूर शख्सियत शामिल हैं। (Source: Social Media)