-
कोरोना महामारी के बाद बॉलीवुड ने कई बड़े बजट की फिल्में रिलीज की थी। मगर ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गईं। इन फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह कमजोर स्टोरी तो थी ही, इसके साथ बॉयकॉट ने भी इस पर बुरा असर डाला था। एक तरफ बॉलीवुड की फिल्में फ्लॉप हो रही थी, तो वहीं दूसरी तरफ टॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही थीं। लेकिन अब बॉलीवुड की गाड़ी धीरे-धीरे पटरी पर वापस आ रही है और दर्शकों के दिलों में जगह बना रही है। चलिए आपको उन एक्टर्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने अपनी फिल्मों से न सिर्फ बॉलीवुड को बचाया बल्कि साउथ सिनेमा के दबदबे को भी कम करने में मदद की है।
-
Alia Bhatt
आलिया भट्ट ने साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिवा’ और साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। (Still From Film) -
Ajay Devgn
भले ही अजय देवगन की सभी फिल्में कोरोना महामारी के बाद नहीं चली। मगर साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने बॉलीवुड को गिरने से बचा लिया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। (Still From Film) -
Ranbir Kapoor
रणबीर कपूर ने साल 2022 में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिवा’ और साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ से बॉलीवुड को फिर से अपने पैरों पर खड़ा होने में बहुत मदद की। (Still From Film) -
Shah Rukh Khan
वहीं शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने सबसे ज्यादा कमाई कर टॉलीवुड फिल्म ‘बाहुबली 2’ को तो पछाड़ा ही, इसके साथ ही बॉयकॉट ट्रेंड को भी खत्म करने में मदद की। (Still From Film) -
Vicky Kaushal
विक्की कौशल की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने कम बजट में भी पर्दे पर अच्छा प्रदर्शन किया और बॉलीवुड को आगे बढ़ने में मदद की। (Still From Film) -
Sunny Deol
बात करें सनी देओल की तो हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है। उनकी इस फिल्म ने सिनेमा प्रेमियों को दोबारा थिएटर की तरफ खींचने में मदद की है। इस फिल्म से उम्मीद की जा रही है कि यह ‘पठान’ को भी पीछे छोड़ सकती है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: 24 साल की इस एक्ट्रेस ने निभाया सुष्मिता सेन के बचपन का रोल, जानिए कौन हैं Taali फेम कृतिका देव)