-
बॉलीवुड फिल्मों में आजकल कैमियो रोल होना आम बात हो गई है। बिग बजट फिल्मों में अक्सर बड़े स्टार्स फिल्म को सपोर्ट करने के लिए कैमियो किरदार में नजर आ जाते हैं। बहुत सी फिल्मों में स्टार्स का कैमियों दर्शकों को पसंद आया है और फिल्म को ऊंचाईयों तक पहुंचाने में मदद भी की।
-
हाल के दिनों में कुछ बेहतरीन कैमियो में ‘ब्रह्मास्त्र’ में शाहरुख और ‘पठान’ में सलमान शामिल हैं। हालांकि, कुछ कैमियो ऐसे भी हैं जो दर्शकों को बिलकुल पसंद नहीं आए थे। चलिए जानते हैं उन फिल्मों और स्टार्स के बारे में जिसमें दर्शकों को कैमियो रोल पसंद नहीं आया। (Source: Still From Film)
-
Neal ‘n’ Nikki
साल 2005 में रिलीज हुई इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ‘हल्ला रे’ गाने के बाद बार में दिखाई देते हैं। उनका कैमियो भी दर्शकों के समझ से परे था। (Source: Still From Film) -
Ra.One
साल 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म में रजनीकांत ‘एंथिरन- द रोबोट’ के किरदार चिट्टी के रूप में दिखाई देते हैं। वह फिल्म के एक सीन में शाहरुख की मदद करते नजर आते हैं। रोबोट के किरदार में वह चुंबक की तरह सभी बंदूकों को अपनी ओर खींचते नजर आए थे। इसके बाद वह फिर नजर नहीं आते। फिल्म में उनका ये किरदार दर्शकों को कुछ ज्याद समझ नहीं आया। (Source: Still From Film) -
Shahrukh Bola “Khoobsurat Hai Tu”
2010 में रिलीज हुई शाहरुख खान के नाम पर बनी इस फिल्म में वह शाहरुख कुछ सेकंड के लिए खुद के किरदार में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में वह ट्रैपिक सिग्नल पर एक लड़की को यह बताते नजर आते हैं कि वह सुंदर हैं। शाहरुख के कैमियो के बावजूद यह फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा पाई और डिजास्टर साबित हुई। (Source: Still From Film) -
Shootout at Lokhandwala
अभिषेक बच्चन साल 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म के ट्रेलर के साथ-साथ पोस्टर में भी देखा गया था। मगर फिल्म में अभिषेक का कैमियो दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आया। लोगों के मन में ये सवाल उठ रहे थे कि आखिर वह इस रोल को करने के लिए तैयार क्यों हुए। (Source: Still From Film) -
Student of the Year
साल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म में हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ एक डांस नंबर करते नजर आए थे। फिल्म के कलाकारों के साथ कुछ सेकेंड थिरकने के बाद वो डांस ग्रुप से निकल जाते हैं। इस फिल्म में उनके रोल का कोई एक्सप्लेनेशन नहीं दिया गया। (Source: Still From Film)
(यह भी पढ़ें: ट्यूबलाइट से कलंक तक, गलत कास्टिंग की वजह से बुरी तरह फ्लॉप हुईं बॉलीवुड की ये 8 फिल्में)
