-
बॉलीवुड में बड़े परदे की मशहूर जोड़ी शाहरुख और काजोल ने बुल्गारिया में निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म ‘दिलवाले’ की शूटिंग शुरू कर दी है। यह जोड़ी वर्ष 2010 में आयी फिल्म ‘‘माई नेम इज खान’’ में अंतिम बार नजर आयी थी। (फ़ोटो स्रोत-ट्विटर)
-
49 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर अपनी, काजोल और रोहित की एक तस्वीर साझा की और अपनी टीम को ‘‘चिर युवा’’ बताया। अभिनेता ने फोटो साझा करते हुए और जॉन लेनन को उद्धृत करते हुए लिखा, ‘‘‘अपनी उम्र को मित्रों से गिनो, वर्षों से नहीं, अपने जीवन को मुस्कुराहटों से गिनो, आंसुओं से नहीं’- लेनेन। यह टीम चिरयुवा है।’’ (फ़ोटो स्रोत-ट्विटर)
-
शाहरुख ने इससे पहले ट्वीट किया था कि उन्होंने शूटिंग शुरू होने का एक वर्ष इंतजार किया है। शाहरुख ने ट्वीट किया, ‘‘दिलवाले समय, रोहित की टीम के मुस्कुराते चेहरों को देखने का इंतजार नहीं कर सकता। फिर से मस्ती के शुरू होने का एक वर्ष इंतजार किया… बुल्गारिया एक्सप्रेस।’’ (फ़ोटो स्रोत-ट्विटर)
-
रोहित के साथ शाहरुख की यह दूसरी फिल्म होगी इससे पहले वर्ष 2013 में शाहरुख ने रोहित के साथ ‘‘चेन्नई एक्सप्रेस’’ में काम किया था। फिल्म में वरुण धवन और कीर्ति सनोन भी है और इसे इस क्रिसमस पर रिलीज करने की तैयारी है।