-
शाहरुख खान ने बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में की हैं जिनमें कुछ सीन ट्रेनों में शूट किए गए हैं। इस लिस्ट में उनकी आने वाली फिल्म ‘जवान’ का नाम भी शामिल होने वाला है। यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के एक सीन में वो मेट्रो ट्रेन में डांस करते नजर आ रहे हैं। आज हम आपको शाहरुख खान की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें उन्होंने ट्रेन में एक्टिंग और एक्शन सीक्वेंस किए हैं। (Still From Film)
-
Pathaan
फिल्म पठान में शाहरुख खान ट्रेन के ऊपर एक्शन और स्टंट करते नजर आए थे। फिल्म के एक सीन में वो ट्रेन के ऊपर गुंडों से लड़ते दिखाई दिए। दर्शकों को ये सीन बहुत पसंद आया था। (Still From Film) -
Dil Se
फिल्म ‘दिल से’ के गाने छैय्या छैय्या की शूटिंग चलते ट्रेन के ऊपर हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा खान कई बैकग्राउंड डांसर्स के साथ चलते ट्रेन के ऊपर डांस करते दिखे थे। (Still From Film) -
Dilwale Dulhania Le Jayenge
फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में शाहरुख खान के ट्रेन का सीन काफी फेमस हुआ था, जिसमें सिमरन ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ती है और राज सिमरन की तरफ हाथ बढ़ाता है। इसके बाद दोनों ट्रेन से अपनी मंजिल की ओर चले जाते हैं। (Still From Film) -
Chennai Express
फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में एक सीन DDLJ की तरह था, जिसमें काजोल की जगह दीपिका पादुकोण ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ती हैं और शाहरुख खान अपने पुराने किरदार राज की तरह उनकी तरफ हाथ बढ़ाते नजर आए। वहीं इस फिल्म का फर्स्ट हाफ सीन ट्रेन में ही दिखाया गया है। यही वहज है कि इस फिल्म का टाइटल भी ट्रेन के नाम पर रखा गया है। (Still From Film) -
Ra.One
फिल्म रा.वन में शाहरुख खान ने ट्रेन के बाहर स्पाइडर-मैन जैसा स्टंट किया था। इस फिल्म का यह सीन काफी लोकप्रिय हुआ। (Still From Film) -
Swades
फिल्म स्वदेस में शाहरुख खान ट्रेन में यात्रा करते नजर आए थे। (Still From Film) -
Main Hoon Na
फिल्म ‘मैं हूं ना’ के एक सीन में शाहरुख खान को ट्रेन के पास धुएं से बाहर निकलते हुए दिखाई दिए थे। इस सीन को इतनी खूबसूरती से शूट किया गया कि ये एक आइकॉनिक सीन बन गया है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: शाहरुख खान से सनी देओल तक, इन एक्टर्स की फिल्म ने साउथ के दबदबे को दिखाया ‘ठेंगा’)