-
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है। इस तस्वीर की खास बात यह है कि वह इसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ दिखाई दे रही हैं। तस्वीर को देखकर मालूम होता है कि ये लोग कहीं डिनर पर गए हुए थे। तस्वीर देखने के बाद बॉलीवुड फैन्स के बीच इसे लेकर तमाम तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कुछ लोग तो इस बात का भी दावा कर रहे हैं कि सुहाना और अगस्त्य डेट पर गए हुए थे। बता दें कि यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर उनके एक फैन कल्ब अकाउंट पर शेयर की गई है। तस्वीर में सुहाना और अगस्त्य के अलावा यश बिरला की बेटी श्लोका बिरला, गोदरेज समूह की तान्या अरविंद दुबाश के छोटे बेटे अजार दुबाश भी नजर आ रहे हैं। सुहाना के फैन्स ने कमेंट्स करके बताया है कि वह इस तस्वीर में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, कुछ यूजर्स ने सुहाना और अगस्त्य के लिए 'nice couple' जैसे भी कमेंट्स किए हैं। आइए देखते हैं सुहाना खान और अगस्त्य नंदा की यह तस्वीर और जानते हैं इनकी कुछ और दिलचस्प बातें। (Photos: Instagram)
-
अमिताभ बच्चन को यहां पर अपनी नातिन नव्या नवेली और नाती अगस्त्य नंदा के साथ देखा जा सकता है।
-
अपने नाती अगस्त्य से बातचीत करते बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन।
-
अगस्त्य और सुहाना की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है।
-
कुछ समय पहले गेट टुगेदर पार्टी में सुहाना और अगस्त्य को एक साथ देखा गया था।
-
वहीं, सुहाना खान कुछ दिनों पहले अपने पिता शाहरुख खान के साथ आईपीएल मैच देखते नजर आई थीं।
-
शाहरुख और सुहाना ने आईपीएल मैच के दौरान खूब मस्ती की थी।
-
सुहाना कुछ दिनों पहले अपनी फ्रेंड्स के साथ आगरा ताजमहल देखने गई हुई थीं।
-
इस तस्वीर में अगस्त्य को अभिषेक बच्चन के साथ देखा जा सकता है।
-
यहां पर अमिताभ, अभिषेक और अगस्त्य एक साथ नजर आ रहे हैं।
