
शाहरुख- काजोल स्टारर अपकमिंग फिल्म 'दिलवाले' का नया सॉन्ग 'मन मा इमोशन जागे रे' रिलीज किया गया। कृति सेनन और वरुण धवन पर फिल्माए इस सॉन्ग में दोनों स्टार्स की लव केमिस्ट्री काजोल और शाहरुख के गेरुआ से कुछ कम नहीं दिखाई दे रही है। अमित मिश्रा और अक्सा द्वारा गाए गए इस सॉन्ग में वरुण कृति से अपने प्यार का इजहार करते नजर आ रहे हैं। फिल्म इसी साल 18 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। (Source: Varinder Chawla) मन मा इमोशन जागे रे को फिल्म की पूरी टीम ने एक साथ लॉन्च किया। तस्वीर में ब्लू चैक में फिल्म के डायरेक्टर हैं। दिलवाले की स्टारकास्ट में वरुण धवन, कृति सेनन, काजोल और शाहरुख हैं। (Source: Varinder Chawla) -
इस दौरान शाहरुख और काजोल ये लमहा सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना। (Source: Varinder Chawla)
दीप प्रज्ज्वलित कर सॉन्ग को लॉन्च करते शाहरुख, रोहित और फिल्म के टीम मेंबर। (Source: Varinder Chawla) लॉन्चिग के दौरान सबसे पहले शाहरुख ने सभी को ग्रीट किया, उनके ठीक पीछे को-स्टार काजोल हैं। (Source: Varinder Chawla) -
फॉर्मल शट्र में किंग खाऩ। (Source: Varinder Chawla)
-
इस दौरान एक्ट्रेस कृति केजुअल स्पोर्टी लुक में नजर आईं। उन्होंने ग्रीन कलर का pinafore आउट फिट पहन रखा था, जो उन पर बाकई जच रहा था। लेकिन शाहरुख से ज्यादा वरुण की crisp white शर्ट और ब्लैक पेंट ने उन्हें काफी ड्रैशिंग लुक में ढाला। (Source: Varinder Chawla)
-
कृति का स्पोर्टी लुक (Source: Varinder Chawla)
कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए तस्वीर खिचवाते शाहरुख और काजोल। (Source: Varinder Chawla) -
अपने हर प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग के बाद जैसे ही कैमरे में उनकी तस्वीर क्लिक होती है तो वे अंगूठे से Right का इशारा करते हैं, लिहाजा वहीं इशारा उन्होंने दिलवाले के इस सॉन्ग के दौरान भी किया। (Source: Varinder Chawla)