-
मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का दिल का दौरा पड़ने से 71 की उम्र में निधन हो गया। तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी खान पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। सरोज खान ने अपने चार दशक के करियर में उन्होंने 2000 से अधिक गीतों की कोरियोग्राफी की। खान ने 80 से 90 के दशक में अपना सर्वश्रेष्ठ काम अदाकारा श्रीदेवी, जूही चावला, करीना कपूर, माधुरी दीक्षित जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ किया था। सरोज खान ने सिर्फ फीमेल स्टार्स बल्कि कई बड़े मेल स्टार्स को भी डांस की ट्रेनिंग दी थी। उनमें से एक हैं गोविंदा। गोविंदा के डांस के आज भी लोग कायल हैं।
-
गोविंदा कोरियोग्राफर सरोज खान से डांस सीखने 19 किलोमीटर पैदल जाया करते थे। यह बात खुद गोविंदा ने एक इंटरव्यू के दौरान बयां की है। गोविंदा ने बताया था, मुझे याद है कि जब मैं छोटा था तो मैं अपनी डांस क्लास के लिए 19 किलोमीटर पैदल चलकर जाता था। उस समय मेरे पास पैसे नहीं थे, लेकिन डांस के लिए मेरा प्यार मुझे हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देता था। मेरा समर्पण देख कर सरोज खान ने मुझसे एक रुपया भी नहीं लिया था।''
-
गोविंदा ने डांस के लिए अपने पैशन और दीवानगी का जिक्र करते हुए कहा, ''डांस हमेशा से मेरा पहला प्यार रहा है। यह मेरे में अलग तरह की एनर्जी लेकर आता है। डांस सीखने के लिए जितना पैशन गोविंदा में था उतना ही जुनून सरोज खान में भी उन्हें सिखाने का था। गोविंदा की डांस के प्रति ऐसी ललक देख सरोज खान ने उन्हें फ्री में ट्रेनिंग दी थी।
सरोज खान ने न सिर्फ गोविंदा को डांस सिखाया बल्कि रोमांस भी सिखाया। गोविंदा की पहली फिल्म इल्जाम के दौरान उन्हें एक्ट्रेस नीलम के करीब जाना था तो वह काफी असहज महसूस कर रहे थे। इस सीन में वह कापने लगे थे। उन्हें ऐसा लगने लगा था जैसे बुखार आ गया हो। तभी सरोज खान ने उनसे पूछा कि क्या तुम्हारी कभी कोई प्रेमिका रही है तो उन्होंने कहा नहीं। तब सरोज खान ने कहा, अब मैं तुम्हें रोमांस करना भी सिखाउंगी। -
सरोज खान ने 1974 में फिल्म ‘गीता मेरा नाम’ से अपने कोरियोग्राफी करियर की शुरुआत की लेकिन उन्हें पहचान 1987 में श्रीदेवी के गीत ‘हवा हवाई’ से मिली। इसके बाद खाने ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक हिट गाने देती गईं।
-
सरोज खान ने एक्ट्रेस श्रीदेवी के लिए फिल्म ‘नगीना’ और ‘चांदनी’ के गीतों के लिए कोरियोग्राफी की थी जिसके जरिए उन्हें खूब सराहा गया था। लेकिन उन्हें सबसे अधिक लोकप्रियता अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के लिए कोरियोग्राफ किए गीतों से मिली। माधुरी के लिए उन्होंने ‘एक दो तीन’, ‘तम्मा तम्मा लोगे’, ‘धक धक करने लगा’, ‘डोला रे डोला’ जैसे कई हिट गीतों की कोरियोग्राफी की। खान ने आखिरी बार 2019 में आई फिल्म ‘कलंक’ में माधुरी दीक्षित के लिए ही गीत ‘तबाह हो गए’ की कोरियोग्राफी की थी।
