-
"सरकार 3" आगामी एक भारतीय राजनीतिक अपराध थ्रिलर फिल्म है, इसे राम गोपाल वर्मा द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है। यह सरकार (2005) और सरकार राज (2008) फिल्म की तीसरी श्रृंखला है जिसमें अमिताभ बच्चन एक बार फिर मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ जैकी श्रॉफ, मनोज बाजपेई, रॉनित रॉय के साथ यामी गौतम भी दिखाई देंगी। यह फिल्म 7 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी।
-
अमिताभ बच्चन फिल्म के मुख्य किरदार सुभाष नागरे की भूमिका निभायेंगे। इसलिए फिल्म में अमिताभ बच्चन के लुक में कोई खासा परिवर्तन नही किया गया है।
-
फिल्म में जैकी श्रॉफ खलनायक माइकल वाल्लया की भूमिका में नजर आयेंगे।
-
फिल्म में मनोज का किरदार गोविंद देशपांडे का है। जो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से प्रेरित है।
-
रॉनित रॉय गोकुल के रुप में नजर आयेंगे, जो कि फिल्म का एक अहम किरदार है।
-
यामी फिल्म में अन्नु करकरे का किरदार निभायेंगी जो सरकार (अमिताभ बच्चन) से अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहती है। यामी का ये एक्शन किरदार बहुत ही दिलचस्प होगा।
-
अमित साध एक भारतीय–ब्रिटिश फिल्म अभिनेता हैं। इन्होंने गुड्डु रंगीला तथा सुल्तान जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। इस फिल्म में अमित शिवाजी (चीकू) नागरे के किरदार में नजर आयेंगे।
-
फिल्म में रोहिणी हत्तंगडी रुक्कू बाई देवी के रोल में एक नये अंदाज में दर्शकों के सामने आयेंगी।
