-
संजय लीला भंसाली इस वक्त अपनी ओटीटी डेब्यू सीरीज ‘हीरामंडी’ को लेकर चर्चा में हैं। इससे पहले भी वो कई बेहतरीन फिल्में बना चुके हैं जिसमें ‘देवदास’ भी शामिल है। (Indian Express)
-
शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म देवदास से जुड़ा एक किस्सा है जिसके बारे में बहुत कम लोगों को ही पता होगा।
-
ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए इस फिल्म की डिजाइनर को आधी रात को एक काम करना पड़ा था। ये किस्सा फिल्म की डिजाइनर नीता लुल्ला ने खुद बताया है।
-
यूट्यूब चैनल वाइपिंग आउट द नॉर्म से बातचीत करते हुए नीता लुल्ला ने बताया कि, ‘देवदास’ के क्लाइमैक्स सीन के लास्ट मिनट में भंसाली ने ऐश्वर्या राय बच्चन का आउटफिट चेंज करवा दिया था।
-
संजय लीला भंसाली ने शूटिंग की शाम को उनसे 15 मीटर लंबी 2 सिल्क साड़ी का बंदोबस्त करने के लिए कहा। फिल्म के लास्ट सीन में जब ऐश्वर्या राय बच्चन सीढ़ियों से नीचे भागती हैं तो उनकी साड़ी के पल्लू में आग लग जाती है। इसी साड़ी की यहां बात हो रही है।
-
सबसे पहले उन्होंने किरण खेर से ऐसी साड़ी के बारे में पूछा। इसके बाद नीता एक दुकानदार के पास गईं। काफी मनाने के बाद उस दुकानदार ने आधी रात में अपनी दुकान खोली। इसके बाद उन्होंने साड़ी मटेरियल चुना।
-
साड़ी की दुकान पर नीता लुल्ला रात में 12-12:30 बजे के करीब पहुंची थीं। साड़ी का कपड़ा लेकर वो अपनी टीम के पास पहुंची जिसके बाद उसके बॉर्डर पर कढ़ाई का काम शुरू किया गया।
-
ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए इस साड़ी पर डिजाइन का काम सुबह 6 बजे खत्म हुआ। इसके बाद वो साड़ी लेकर 9:30 पर सेट पर पहुंची जिसके बाद शूटिंग शुरू हुई थी।
-
बता दें कि, देवदास को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2002 के आउट ऑफ कॉम्पिटिशन सेक्शन में दिखाया गया था। उस दौरान की ये सबसे महंगी भारतीय फिल्म थी।
