-
बॉलीवुड में ‘बाबा’ के नाम से मशहूर संजय दत्त आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड स्टार्स सुनील दत्त और नरगिस के बेटे संजय दत्त ने अपनी लाइफ में कई उतार चढ़ाव देखे हैं। (@duttsanjay/Insta)
-
संजय दत्त का 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट में नाम आया था जिसके लिए उन्हें 5 साल की सजा हुई थी। इसके बाद 61 साल की उम्र में 2020 में उन्हें लंग्स कैंसर (चौथे स्टेज) के बारे में पता चला और इस जंग में संजय दत्त की जीत हुई। (@duttsanjay/Insta)
-
संजय दत्त दो चीजों के बिना नहीं सकते हैं। इसके साथ ही कभी उन्हें एक ऐसा शौक था जिसे वो पूरा करने के लिए भोपाल और लखनऊ जाया करते थे। (@duttsanjay/Insta)
-
संजय दत्त के दोस्त राशिद हकीम की माने तो अभिनेता अपनी लाइफ में दो चीजों के बिना नहीं रह सकते हैं फैमिली और वर्कआउट। जिंदगी में इतना उतार चढ़ाव देखने के बाद वो अपनी फैमिली से काफी करीब हो गए हैं। संजय दत्त का कहना है कि लाइफ में पत्नी और बच्चों के अलावा कुछ नहीं रखा है। इसके साथ ही संजय जत्त वर्कआउट के बिना अधूरे हैं। (@duttsanjay/Insta)
-
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रजा मुराद की मानें तो संजय दत्त के साथ उन्होंने पहली बार ‘मेरा हक’ फिल्म में काम किया था। इसके बाद ‘इनाम 10 हजार’, ‘कानून अपना अपना’, ‘सफारी’, और ‘सरहद पार’ जैसी फिल्में में काम किया है। (@duttsanjay/Insta)
-
रजा मुराद का कहना है कि, संजय दत्त सेट पर काफी मजाकिया अंदाज में रहते थे। वो हंसते-खेलते अपना काम कर जाते थें। रजा मुराद का कहना है कि, संजय दत्त ने अपनी लाइफ में कितने अप्स एंड डाउन्स झेला है ये किसी को महसूस नहीं होने देते थे। (@duttsanjay/Insta)
-
रजा मुराद की मानें तो संजय दत्त को बंदूकों और शिकार खेलने का बहुत शौक था। अभिनेता शिकार खेलने के लिए अक्सर भोपाल और लखनऊ जाया करते थे। (@duttsanjay/Insta)