-
शोभिता धुलिपाला से पहले नागा चैतन्य ने सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी और करीब चार साल बाद दोनों का तलाक हो गया था। अब नागा चैतन्य ने दूसरी शादी की है। (Photo-Pinterest)
-
सामंथा-नागा चैतन्य से गोवा में ग्रैंड वेडिंग की थी। दोनों ने साउथ रीति रिवाज से और क्रिश्चियन वेडिंग की थी। शादी में सामंथा ने चैतन्य की दादी की साड़ी पहनी थी, जिसे तलाक के बाद उन्होंने लौटा दिया था। उसके बाद उन्होंने अपने वेडिंग गाउन के टुकड़े करवा दिए। (Photo-Samantha ruth prabhu/Insta)
-
जब खबर आई कि नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला शादी कर रहे हैं, उसी बीच सामंथा ने भी एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कुछ डिजाइनर उनके वेडिंग गाउन को काट रहे हैं। (Photo-Samantha ruth prabhu/Insta)
-
उस गाउन को व्हाइट से ब्लैक किया गया और इसे बेहद गॉर्जियस बनाया गया। सामंथा ने उसे पहनकर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें भी शेयर की, जिनमें वो बहुत ही खूबसूरत दिख रही थीं। (Photo-Samantha ruth prabhu/Insta)
-
जब लोगों ने इस ड्रेस को देखा तो उन्हें प्रिंसेस डायना की ‘रिवेंज ड्रेस’ याद आ गई। जब उन्होंने पति की बेवफाई का बदला लेने के लिए अपने वेडिंग गाउन को ब्लैक रिवेंज गाउन में बदल दिया था। (Photo-Samantha ruth prabhu/Insta)
-
सामंथा ने इस ब्लैक गाउन को Elle Sustainability Awards में पहना था और इसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था कि जीवन में कुछ बदलाव और आदतें बदलना जरूरी होता है। (Photo-Samantha ruth prabhu/Insta)
-
नागा चैतन्य और शोभिता ने अपनी शादी को बहुत खास बनाया है। दोनों ने 4 दिसंबर को हैदराबाद में शादी की है। जिसमें साउथ के तमाम सितारे शामिल हुए। (Photo-Nagarjuna/Twitter)
-
चैतन्य ने इस खास दिन के लिए अपने दादा की पोशाक चुनी, जिसे पंचा कहा जाता है। इस आउटफिट में वह बेहद हैंडसम दिखे। (Photo-Nagarjuna/Twitter)
-
वहीं शोभिता ने सिल्क की साड़ी के साथ अपनी मां और दादी की ज्वेलरी पहनी। चैतन्य के पिता और एक्टर नागार्जुन ने ट्विटर पर उनकी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं।(Photo-Nagarjuna/Twitter)
