-
बजरंगी भाईजान' सलमान आजकल अपनी आने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के लिए चर्चा में हैं। सलमान खान इन दिनों सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर नजर आएंगी।
-
हाल ही में सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से अपने भाई की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसे 'प्रेम रतन धन पायो' का फर्स्ट लुक भी कह सकते हैं, क्योंकि पहली बार इस फिल्म के सेट से कोई तस्वीर सामने आई हैं।
-
खबरों के मुताबिक सलमान खान इस फिल्म में राजपूत की भूमिका में नजर आ सकते हैं। तस्वीरों में उनके हाथ में तलवार भी नजर आ रही है और चेहरे पर दिख रही मूंछ भी कुछ यही कहानी बयां कर रही है।
-
इन तस्वीरों में सेट भी काफी भव्य नजर आ रहा है। इस फिल्म से नील नितीन मुकेश भी नजर आएंगे। यह फिल्म दीवाली पर रिलीज हो सकती है।
