-

कई स्टारकिड्स बॉलीवुड में डेब्यू (Star Kids Debut) करके अच्छा नाम कमा चुके हैं तो कई जल्द ही डेब्यू करने वाले हैं। इस लिस्ट में सलमान खान (Salman Khan) की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) का भी नाम है। वह सलमान खान बैनर की फिल्म से ही डेब्यू करेंगी लेकिन फिल्म काम नाम या समय की जानकारी नहीं है।
-
अलिजेह सलमान खान की बहन अलविरा और अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं। वह फिलहाल 21 साल की हैं।
-
अलिजेह घूमने-फिरने की काफी शौकीन हैं और कुछ-कुछ समय बाद वेकेशन एंजॉय करने के लिए अलग-अलग जगह जाती रहती हैं।
-
वह कभी पहाड़ तो कभी समुद्र किनारे वेकेशन मनाती दिखाई देती हैं।
-
अलिजेह के कई दोस्त भी हैं जो वेकेशन पर उनके साथ एंजॉय करते नजर आते हैं।
-
अलिजेह ने भले ही अभी तक फिल्मों में एंटी नहीं की है लेकिन वह अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं।
-
अलिजेह एक ज्यूलरी ब्रैंड के विज्ञापन में नजर आ चुकी हैं और अब वह बॉलीवुड में एंट्री की तैयारी में लगी हुई हैं। (All Photos: Alizeh Agnihotri Instagram)