-
इन दिनों जहां एक ओर लोग दिवाली की आतिशबाजी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो नहीं सलमान के फैंस सूरज बड़जात्या निर्देशित 'प्रेम रतन धन पायो' का पहला शो देखने को लिए बेताब हैं। खबरों की मानें तो दिवाली पर रिलीज होने वाली फिल्म के टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। अब हो भी तो क्यों, लिहाजा सलमान अपनी फिल्म के प्रमोशन को भी तो भरपूर जोश के साथ कर रहे हैं। बिग बॉस हाउस से लेकर कपिल के कॉमेडी नाइट्स जैसे कई शो और स्टूडियो पर फिल्म का प्रमोशन जोरों पर है। हाल ही सलमान और सोनम फिल्म की पूरी टीम के साथ मुंबई के एक स्टूडियो में PRDP को प्रमोट करते नजर आए। (Source: Varinder Chawla)

मुंबई के मेहबूब स्टूडियो में एक गेट- टुगेदर पार्टी को अटेंड करने पहुंचे सलमान खान और सोनम कपूर। (Source: Varinder Chawla) 
स्टूडियो में गेट-टुगेदर के चलते गपशप उड़ाते सलमान और सोनम। (Source: Varinder Chawla) 
स्टूडियो में कैमरे के सामने रोमांटिक लहजे में मुस्कुराते एक दूसरे को निहराते हुए सलमान और सोनम। (Source: Varinder Chawla) 
सलमान को कान में यह कहते सूरज बड़जात्या कि प्रेम रतन धन पायो सिर्फ उनके लिए है वह चाहते थे कि लोग उन्हें आदर्श की तरह देखें, जहां वह लोगों में परिवर्तन ला रहे हों। (Source: Varinder Chawla) -
PRDP फिल्म के को-स्टार अरमान कोहली, नीत नितिन मुकेश और आशिका भाटिया। (Source: Varinder Chawla)

आशिया भाटिया के साथ मुस्कुराती हुई सोनम कपूर। (Source: Varinder Chawla) 
स्वरा भास्कर, आशिका भाटिया, सूरज बड़जात्या, समीरा राव के साथ सलमान और सोनम का ग्रुप पिक्चर।(Source: Varinder Chawla) -
सलमान की आकर्षक दिखने वाली फॉर्मल शर्ट और पेंट और व्हाइट और गोल्डन कलर की खूबसूरत ड्रेस डिजाइनर पायल खंडेलवाल की क्रिएशन है। (Source: Varinder Chawla)