बॉलीवुड के मशहूर लेखक सलीम खान ने 24 नवंबर को 80वां जन्मदिन मनाया। सलीम खान के बर्थडे सेलेब्रेशन की कुछ तस्वीरें उनकी बेटी अर्पिता खान शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। सलीम के जन्मदिन के जश्न में उनके तीनों बेटे सलमान, सोहेल और अरबाज नजर मौजूद रहे ही, इसके अलावा फिल्म जगत की तमाम हस्तियां भी नजर आईं। सलीम खान के 80वें बर्थडे के मौके पर गैलेक्सी अपार्टमेंट (सलमान का घर) में खास पार्टी ऑर्गनाइज की गई, जहां इनके फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स मौजूद रहे। (Source: Photo by Instagram) -
फोटो शेयरिंग साइट पर शेयर की गई फोटोज में फोटोज में सलमान के डैडी सलीम खान 'मिस्टर राइट' की कैप पहने नजर आ रहे सलीम खान की केक कटिंग सेरेमनी। (Source: Photo by Instagram)
बर्थडे मैन सलीन खान का डेलीशियस केक। (Source: Photo by Instagram) अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी और साजिद नाडिया बालिया के साथ बर्थडे मैन सलीम खाऩ। (Source: Photo by Instagram) -
डैडी सलीम खान के जन्मदिन पर सलमान ने किया बजरंगी भाईजान के डायरेक्टर कबीर खान, क्रिकेटर श्वेब अख्तर, सायना एनसी को इनवाइट। (Source: Photo by Instagram)
पत्नी हेलन और साजिद नाडिया वाला की पत्नी के साथ जन्मदिन को सेलिब्रेट करते सलीम खान। (Source: Photo by Instagram) -
सलमान खान, सोहेल खान, हेलन के साथ फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला, वर्धा नाडियाडवाला, डायरेक्टर कबीर खान, डायरेक्टर डेविड धवन पार्टी एन्जॉय करते।
-
सलमान के साथ सलीम
