-

चीन के वुहान से फैला कोरोना वायरस अब दुनिया के 150 देशों से ज्यादा अपने पैर पसार चुका है। चीन के बाद इटली दूसरा ऐसा देश है, जहां इस वायरस का भयानक चेहरा देखने को मिला है। इटली में इस महामारी की चपेट में आने से 6 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दुनिया भर में 17 हजार से ज्यादा लोग मौत की नींद सो चुके हैं। भारत में भी यह वायरस तेजी से फैल रहा है और हर संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है। अब तक भारत में करीब साढ़े पांच सौ से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं और 11 लोगों की मौत भी हो चुकी है। उधर, दुनिया भर में चीन की आलोचना हो रही है और वायरस के बारे में न बताने का आरोप भी लग रहा है। इस बीच भारत के तमाम शहरों से ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं कि पूर्वोत्तर के लोगों से भेदभाव हो रहा है और उन पर नस्लभेदी टिप्पणी भी जा रही हैं, क्योंकि उनका लुक चीन के रहने वाले लोगों से मिलता है। इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेता और सिंगर मियांग चैंग भी नस्लभेदी टिप्पणी का शिकार हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनको कोरोना वायरस कहकर चिढ़ाया गया… (All Photos- Instagram)
-
हाल ही में चैंग ने अपने सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई। 'क्या यही प्यार है' फेम सिंगर ने कहा, एक दिन मैं सुबह जॉगिंग के लिए रहा था तब बाइक पर सवार दो लोग मुझे देख कोरोना-कोरोना चिल्ला रहे थे।
चैंग ने बताया, जब लोग उन्हें कोरोनावायरस कहकर चिल्ला रहे थे तब उनका गाली देने का मन हुआ लेकिन कैसे भी करके उन्होंने खुद को कंट्रोल किया और अपने रास्ते चल पड़े। -
बकौल चैंग आप किसी को उसकी मूर्खता के लिए सजा कैसे दे सकते हैं,''सालों से मैं इन टिप्पणियों का आदि हो चुका हूं, लेकिन यह तकलीफ देती हैं। मैं आगे बढ़ने की कोशिश करता हूं, लेकिन यह चीजें माइन्ड करती हैं।''
-
मियांग चेंग का जन्म झारखंड के धनबाद में हुआ था। उन्होंने फिल्मों के साथ-साथ रियलिटी शोज भी किए हैं।
मियांग चैंग का नाम 'मोह-मोह के धागे' फेम सिंगर मोनाली ठाकुर संग जुड़ चुका है। बताया जाता है कि पहले दोनों एक दूसरे को डेट करते थे। हालांकि अब मोनाली दुबई के किसी शख्स के साथ रिलेशनशिप में हैं। -
मियांग चैंग सलमान की फिल्म सुल्तान और भारत में नजर आ चुके हैं।