-
रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ के तीसरे सीजन का आगाज 21 जून से हो रहा है। लेकिन ओटीटी का तीसरा सीजन सलमान खान नहीं होस्ट करेंगे। (@Salman Khan/FB)
-
सलमान खान की जगह इस बार अनिल कपूर बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन को होस्ट करते नजर आाएंगे। (@Bigg Boss/FB)
-
लेकिन क्या आपको पता है कि बिग बॉस के पहले शो को किसने होस्ट किया था। (@Bigg Boss/FB)
-
टेलीविजन पर सबसे पहली बार रिएलिटी शो बिग बॉस साल 2006 में सोनी टीवी पर प्रसारित हुआ था और इसे अरशद वारसी ने होस्ट किया था। (@Arshad Warsi/FB)
-
अरशद वारसी के बाद इसके दूसरे सीजन को शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था। (@Shilpa Shetty Kundra/FB)
-
सदी के महानायक यानी अमिताभ बच्चन भी इस रिएलिटी शो को होस्ट कर चुके हैं। उन्होंने इसके तीसरे सीजन को साल 2009 में होस्ट किया था। (@Amitabh Bachchan/FB)
-
शो के चौथे सीजन में सलमान खान को लिया गया और तब से लेकर अब तक उन्होंने ही इसे होस्ट किया। (@Salman Khan/FB)
-
सलमान खान बिग बॉस के 14 सीजन को होस्ट कर चुके हैं। हालांकि, बीच-बीच में उनके साथ कई कलाकार साथ में इस शो को होस्ट करते नजर आ चुके हैं। (@Salman Khan/FB)
